वक्फ बिल के विरोध में काली पट्‌टी बांधकर पढ़ी नमाज: भोपाल में काजी बोले- वक्फ संपत्तियों पर जालिमों की नजर; विधायक बोले- मीठा बोलो – Bhopal News

7
वक्फ बिल के विरोध में काली पट्‌टी बांधकर पढ़ी नमाज:  भोपाल में काजी बोले- वक्फ संपत्तियों पर जालिमों की नजर; विधायक बोले- मीठा बोलो – Bhopal News

वक्फ बिल के विरोध में काली पट्‌टी बांधकर पढ़ी नमाज: भोपाल में काजी बोले- वक्फ संपत्तियों पर जालिमों की नजर; विधायक बोले- मीठा बोलो – Bhopal News

भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे।

भोपाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के सदस्यों ने बांह पर काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ी। ये सभी रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी आज जुमे की नमाज में शामिल हुए। इस मौके पर काजी सैयद अनस अली ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर जालिमों की नजर हैं। य

.

इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने वालों के पेट में दर्द हो रहा। वक्फ की जमीन से दो-चार परिवारों का ही पेट पल रहा है। इससे काम नहीं चलेगा। भोपाल, इंदौर के अलावा नर्मदापुरम में भी मुस्लिम समाज के सदस्यों ने बांह पर काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ी।

इधर, रायसेन में काली पट्‌टी बांधने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 4 लोग घायल हो गए।

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्‌टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध प्रदर्शन की अपील की थी। बोर्ड ने कहा था कि अगर ये बिल पारित हो गया तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ से चले जाएंगे।

भोपाल में शुक्रवार को काली पट्‌टी बांधकर मुस्लिम समुदाय ने विरोध दर्ज कराया।

काजी बोले- हम अपनी संपत्तियों की हिफाजत करेंगे काजी सैयद अनस अली ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल वक्फ की संपत्तियों को हड़पने के लिए लाया जा रहा है। यह बिल मुस्लिमों के हित में नहीं है। सुनियोजित तरीके से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और मुसलमानों की वक्फ संपत्तियों को हड़पने के लिए यह बिल है। हम अपनी संपत्तियों की हिफाजत हर हाल में करेंगे।

भोपाल के अरबाज मिर्जा ने कहा- वक्फ बोर्ड बिल गलत लाया गया है। हमारे उलेमा ए दीन ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करने के लिए कहा है।

विराेध-प्रदर्शन की तस्वीरें

भोपाल में बच्चे भी काली पट्‌टी बांधे और प्रोटेस्ट फिलिस्तीन के बैनर पोस्टर लिए हुए नजर आए।

इंदौर में भी मुस्लिम समाज के लोग बांह में काली पट्‌टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे।

मोदी ने गरीब मुसलमानों का सोचा तो क्या गलत किया? इस विरोध प्रदर्शन पर हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- करोड़ों मुसलमान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, पंक्चर की दुकान, हाथ ठेला, कबाड़ी का धंधा कर रहे हैं। उनके पास शिक्षा का, इलाज का साधन नहीं, रहने को मकान नहीं है। अगर मोदी जी ने उन गरीब मुसलमानों का सोचा तो क्या गलत किया?

‘जिनके पेट में दर्द, उनको हाजमा की गोली दी जाएगी’ विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- अब जिनके पेट में दर्द होगा, उन्हें हाजमा की गोली दी जाएगी। लेकिन गरीबों का कल्याण जरूर होगा। मुसलमानों की ईद आ रही है, यह तो शायद मीठी ईद है तो मीठा खाओ। मीठा बोलो और दूसरों के भविष्य के बारे में मीठा सोचो।

रायसेन के बेगमगंज में काली पट्‌टी बांधने को लेकर झड़प इधर, रायसेन जिले के बेगमगंज में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में काली पट्‌टी बांधने को लिए मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प हो गई। मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष शकील पठान ने जब अन्य साथियों को काली पट्टी बांधने से मना किया, तो विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झड़प में चार लोग घायल हो गए।

बेगमगंज में काली पट्‌टी बांधने के विरोध में दो पक्षों में झड़प हो गई। इसमें 4 लोग घायल हो गए।

जानिए नमाजियों ने क्या कहा…

वक्फ बोर्ड के प्रस्तावित बिल में क्या?

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News