‘लोग मुझे घमंडी समझते हैं, मेरे बारे में गलत सोचते हैं’, जब छलका था सुमोना चक्रवर्ती का दर्द

128
‘लोग मुझे घमंडी समझते हैं, मेरे बारे में गलत सोचते हैं’, जब छलका था सुमोना चक्रवर्ती का दर्द


‘लोग मुझे घमंडी समझते हैं, मेरे बारे में गलत सोचते हैं’, जब छलका था सुमोना चक्रवर्ती का दर्द

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इस वक्त सिर्फ अपनी बीमारी से नहीं बल्कि मुश्किल हालातों से भी जूझ रही हैं। भले ही सुमोना चक्रवर्ती 11 साल की उम्र से काम कर रही हैं, पर प्रफेशनली उन्हें बहुत ही मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। सुमोना को अपने लिए कांम मांगना पड़ा, जिसका दर्द उन्होंने एक इंटरव्यू में उड़ेला था।

‘लोगों को लगता है घमंडी हूं, ज्यादा पैसे मांग लूंगी’

सुमोना चक्रवर्ती ने इसका खुलासा साल 2020 में ‘द टेलिग्राफ’ को दिए एक इंटरव्यू में किया था। आमिर खान के साथ फिल्म ‘मन’ और सलमान खान के साथ ‘किक’ में काम कर चुकीं सुमोना चक्रवर्ती ने कहा था, ‘लोगों को लगता है कि मैं घमंडी हूं और उनसे काम के लिए ज्यादा पैसे मांग लूंगी। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं सबको बता देना चाहती हूं कि एक ऐक्टर होने के नाते मैं जो डिजर्व करती हूं वहीं डिमांड करती हूं। अगर प्रॉजेक्ट अच्छा है तो मैं उसके लिए मोल-तोल और बातचीत करने के लिए भी तैयार हूं। मेरी पीआर स्किल्स अच्छी नहीं हैं और यह बात मुझे काफी देर बात महसूस हुई।’

‘मैं लोगों से काम मांग रही हूं’

सुमोना चक्रवर्ती ने आगे कहा था, ‘अब मैं अपनी अप्रोच को और सुधारने की कोशिश कर रही हूं।, लोगों से मिल रही हूं। उन्हें फोन और मेसेज भी कर रही हूं। यूं समझ लीजिए कि मैं काम मांग रही हूं। काम मांगने में कोई शर्म नहीं है। आपको अपने काम के जरिए खुद को साबित करने की जरूरत है और फिर बाकी सब ठीक होता चला जाएगा। सिर्फ कड़ी मेहनत करना ही काफी नहीं है।’

‘लोगों को लगने लगा है सुमोना है नहीं’

काम कम मिल रहा है, इसके पीछे की वजह भी सुमोना ने बताई थी। सुमोना चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं हैं और पार्टियों में भी बहुत ही कम जाती हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों को लगने लगा है कि अब सुमोना कहीं है ही नहीं।

11 साल की उम्र में किया डेब्यू

11-

लखनऊ की रहने वालीं सुमोना च्रकवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी। उस वक्त आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘मन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में सुमोना चक्रवर्ती ने नेहा नाम की एक स्कूल स्टूडेंट का रोल प्ले किया था।

1999 में डेब्यू, 2011 में मिली पहचान

1999-2011-

1999 में डेब्यू के बाद सुमोना चक्रवर्ती ने कुछ टीवी शोज में काम किया, पर टीवी की दुनिया में उन्हें पहचान मिली साल 2011 में। उस वक्त वह एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आईं।

‘कहानी कॉमिडी सर्कस की’ से बदली जिंदगी

इसके बाद सुमोना ने कपिल शर्मा के साथ ‘कहानी कॉमिडी सर्कस की’ में हिस्सा लिया और दोनों उस शो के विनर रहे। यहीं से सुमोना और कपिल की प्रफेशनल पार्टनरशिप शुरू हुई जो आज तक चल रही है। वह कपिल के शो में कई किरदारों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें कपिल की वाइफ से लेकर उनकी पड़ोसन सरला और भूरी तक का रोल शामिल है।



Source link