लोक कल्याण के प्रति अगर सच्चे मन से पहल की जाए तो उसे सफल बनाने में मदद करने वालों की कभी कमी नहीं होती।… – Amritsar News

6
लोक कल्याण के प्रति अगर सच्चे मन से पहल की जाए तो उसे सफल बनाने में मदद करने वालों की कभी कमी नहीं होती।… – Amritsar News

लोक कल्याण के प्रति अगर सच्चे मन से पहल की जाए तो उसे सफल बनाने में मदद करने वालों की कभी कमी नहीं होती।… – Amritsar News

अमृतसर | दैनिक NEWS4SOCIALकी मुहिम से प्रेरित होकर जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति ने स्कूल में जाकर बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई। सेवा में पहली बार उतरी समिति ने महासचिव नैनीश बहल की अगुवाई में कटड़ा महां सिंह घी मंडी स्थित बीबीके डीएवी हाई/सीनियर सेकेंडर

.

बहल ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल इंदु अरोड़ा और टीचर रीता शर्मा आदि के सहयोग और उद्यमी कमल मेहरा और सुरिंदर मेहरा की मौजूदगी में पहले भुग्गा जलाया गया। इसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले 650 बच्चों को रेवड़ी, गजक और मूंगफली भेंट की गई।

इसके साथ ही यहां के गरीब परिवारों के 50 बच्चों को जूते, जुराबें, स्वेटर और कापी-किताब भी दी गई। घी मंडी स्थित बीबीके डीएवी हाई/सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टाफ और बच्चों के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट करते जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति के महासचिव नैनीश बहल, उद्यमी कमल मेहरा और सुरिंदर मेहरा ।

अमृतसर | दैनिक NEWS4SOCIALसरोकार अभियान से प्रेरित होकर गांव सुल्तानविंड स्थित भाई धर्म सिंह खालसा चेरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों के साथ लोहड़ी कई लोगों ने लोहड़ी मनाई। इस दौरान लोगों ने बच्चों में मूंगफली, रेवड़ी, गजक आदि भेंट किए। गौर हो कि अभियान के तहत NEWS4SOCIALने बेसहारा बच्चों की परवरिश और पढ़ाई करवाने वाले ट्रस्ट के बारे में खबर प्रकाशित किया था और लोगों से अपील की गई थी कि ऐसी संस्थाओं और वहां के बच्चियों और बच्चों के साथ लोहड़ी मनाएं। खैर, ट्रस्ट की संचालिका बीबी संदीप कौर खालसा ने बताया कि आज कई लोग यहां आए और उन्होंने बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई।

बच्चों के साथ लोहड़ी मनाने वाले समाज सेवक हरमनदीप सिंह ने कहा कि हम सभी के पर्व-त्यौहार मनाने के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रखना चाहिए। उनका कहना है कि बीबी संदीप कौर जो सेवा का काम कर रही हैं उसमें मदद को सभी आगे आएं। संदीप कौर ने NEWS4SOCIALमुहिम को सराहा और आभार जताया है।

गांव नंगल सोहल, रमदास स्थित आनंद जीवन आश्रम में भी लोहड़ी मनाई गई। संचालक जसविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि आज आश्रम ने तो लोहड़ी सेलिब्रेट किया ही बल्कि काफी अन्य लोग भी पहुंचे और बच्चों के साथ पर्व मनाया। उनका कहना है कि दैनिक NEWS4SOCIALने जो अभियान शुरू किया और उनकी संस्था को उसमें शामिल किया उसका नतीजा सकारात्मक रहा है।

नैनीश ने बताया कि इसी तरह से 50 अन्य बच्चों की पूरे साल की 60 हजार रुपए फीस भी भरी गई. इस दौरान प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 कंप्यूटर की मांग भी की गई तो बहल ने भरोसा दिया कि उसे भी जल्द मुहैया करवा दिया जाएगा। भगत पूरन सिंह पिंगलवाड़ा की खबर में भी धीयां दी लोहड़ी को फोकस किया गया था।

खैर, आज मुख्य पर्व के मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और डीसी साक्षी साहनी खुद लोहड़ी मनाने के लिए पिंगलवाड़ा के मुख्य दफ्तर पहुंचे। वहां पर मुखी डॉ. इंदरजीत कौर की अगुवाई में सारे बंदोबस्त किए गए थे। इसके बाद उक्त दोनों ने भी वहां की बच्चियों, बच्चों महिलाओं और पुरुषों को लोहड़ी बांटी और सरकार तथा प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

गांव बहोड़ू स्थित एक नूर सेवा ट्रस्ट की खबर छपने के बाद वहां पर पालने वाली बच्चियों के साथ लोहड़ी मानने के लिए कई संस्थाएं और लोग पहुंचे। संचालिका मनजीत कौर का कहना है कि वैसे तो यह संस्था ही दानी जनों के सहारे चल रही है लेकिन जब NEWS4SOCIALने अभियान चलाया और यहां के बारे बताया तो कई लोग खबर पढ़कर आए।

उनका कहना है कि आए हुए लोग अपने साथ लोहड़ी की सामग्री के अलावा अन्य जरूरत की वस्तुएं भी लेकर आए और आगे भी मदद का भरोसा दिया। समिति के प्रधान महेश बहल का कहना है कि समिति वैसे तो शहीदों और उनके परिवारों के संदर्भ में काम करती है लेकिन अब सेवा के क्षेत्र में भी उतरी है। इसकी प्रेरणा दैनिक NEWS4SOCIALकी तरफ से चलाया जाने वाला उक्त अभियान रहा है। इसके लिए समिति परिवार NEWS4SOCIALका आभारी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News