लोकसभा चुनाव 2024: चिराग की LJP(R) के प्रदेश महासचिव BJP में गए, सम्राट चौधरी ने कही यह बात

8
लोकसभा चुनाव 2024: चिराग की LJP(R) के प्रदेश महासचिव BJP में गए, सम्राट चौधरी ने कही यह बात

लोकसभा चुनाव 2024: चिराग की LJP(R) के प्रदेश महासचिव BJP में गए, सम्राट चौधरी ने कही यह बात

ऐप पर पढ़ें

Lok Sabha Election: लोससभा चुनाव 2024 का डंका बज चुका है। पहले चरण के चुनाव से पहले बिहार में पाला बदलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित मिलन समारोह में लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार ठाकुर तथा मुखिया श्रवण ठाकुर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सम्राट ने कहा कि भाजपा कमिटमेंट और गारंटी वाली पार्टी है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजीव ठाकुर ने कहा कि वे फिर से अपने घर में आ गए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोजपा में जाने को अपनी गलती बताया और कहा कि अपने घर में रहते हुए जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के विचारों से प्रभावित होकर फिर से वापस लौट गए हैं। एलजेपी में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अब अपने परिवार के साथ हैं तो अच्छा लग रहा है। लोकसभा टिकट मिलने की बात पर कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसे पूरा करेंगे। दरभंगा से आने वाले राजीव ठाकुर ने इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार की भारी जीत होगी।

 

मिलन समारोह के बाद बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 75 साल पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक भारत का सपना देखा था और जब पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 उखाड़ फेंक दिया गया। जब देश में गरीबों के लिए पक्के के मकान बनाए जा रहे थे तो 500 साल से इंतजार कर रहे प्रभु श्रीराम को भी भव्य मन्दिर में स्थापित किया गया। भाजपा जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी कमिटमेंट किया वह पूरा भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब महिलाओं को आरक्षण दिया गया तक कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह सपना उनके नेताओं ने देखा था। मोदी सपना पूरा करने वाले नेता हैं। दूसरे के परिवारों के सपने पूरा करने में प्रधानमंत्री लगे हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई होगी तो परेशानी तो होगी ही। जब मुख्यमंत्री थे तो लोग चारा खा गए जब रेल मंत्री बने तो नौकरी खा गए। इस मौके पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सह एमएलसी डॉ राजेंद्र गुप्ता, मंत्री नीतीश मिश्रा, महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, ललन मंडल सहित कई लोग शामिल थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News