लोकपाल के नाम पर देशभर में अन्ना हजारे ने आतंक मचाया, UPA सरकार को खूब बदनाम किया, अब कहां गायब हो गए – अशोक गहलोत

193
लोकपाल के नाम पर देशभर में अन्ना हजारे ने आतंक मचाया, UPA सरकार को खूब बदनाम किया, अब कहां गायब हो गए – अशोक गहलोत

लोकपाल के नाम पर देशभर में अन्ना हजारे ने आतंक मचाया, UPA सरकार को खूब बदनाम किया, अब कहां गायब हो गए – अशोक गहलोत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने कहा कि अन्ना हजारे (anna hazare) ने लोकपाल के नाम पर देश भर में आतंक मचाया था। अब कहां गायब हो गए। अब वे लोकपाल पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। अन्ना हजारे ने यूपीए सरकार (upa sarkar) को खूब बदनाम किया था। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम में बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा की केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने काले धन की जांच पर कमेटी बनाई थी पिछले 8 साल में उस कमेटी ने कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।

अब देश में धर्म के नाम पर हो रही है राजनीति

अशोक गहलोत ने कहा कि इन दिनों देश में लोकतंत्र तो है ही नहीं। धर्म और जाति के नाम पर भड़का दो, बस यह हो रहा है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए गहलोत ने कहा कि आप धर्म के नाम पर कब तक राजनीति करोगे। लोगों के पेट में अनाज जाएगा, तभी भूख मिटेगी। आखिर में आपको देश के असल मुद्दों पर आना ही पड़ेगा। वर्तमान में देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं हैं। यही बड़े मुद्दे हैं। इन पर कब तक चुप रहोगे।
Lok Sabha Election Opinion Poll: आज राजस्थान में लोकसभा चुनाव हुए तो लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर सकती है बीजेपी
बार बार आग्रह के बाद भी प्रधानमंत्री जी शांति की अपील क्यों नहीं करते

अशोक गहलोत ने कहा उदयपुर में कन्हैया लाल साहू हत्याकांड के बाद देश भर में दंगे भड़क सकते थे। राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पर कंट्रोल किया। उन्होंने कहा कि वे खुद उदयपुर गए और लोगों से शांति की अपील की। इस मामले में वे प्रधानमंत्री से कई बार आग्रह कर चुके हैं कि वे देशवासियों से शांति की अपील करें। बार-बार आग्रह के बावजूद भी प्रधानमंत्री ने अभी तक शांति की अपील नहीं की। कोरोना के समय आपने ताली और ताली बजाने की अपील की थी, तो अब एक अपील शांति बरतने के लिए भी कर दीजिए।
दिल्ली में बोले CM अशोक गहलोत, ED सरकारें गिरा सकती है, मंत्रिमंडल नहीं बना सकती
देश में केवल एक धर्म की राजनीति हो रही है

गहलोत ने कहा- मैं प्रधानमंत्री से मिलूंगा तो कहूंगा कि प्रधानमंत्री जी आप सिविल सोसाइटीज से प्यार करना सीखो। आपको आनंद की अनुभूति होगी। ये आपको सच्चाई बताएंगे। आप भाषणों में इतनी बातें करते हो । आज पूरी पूरी दुनिया देख रही है कि हिंदुसतान में एक धर्म की राजनीति हो रही है। यह खुलेआम होने लगा है। इसलिए मैं चिंतित हूं। लाखें लोग चिंतित हैं। गहलोत ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि ईडी ने आतंक मचा रखा है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की पावर पर मुहर लगा दी। ED एफआईआर की कॉपी तक नहीं देती। पुलिस से ज्यादा पावर ईडी को दे दिए गए हैं।

गांव का ये क्रिकेटर अब शहर में दिखाएगा ‘कमाल’, राहुल गांधी के ट्वीट ने बदल दी तकदीर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News