लॉरेंस गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या, SIT करेगी जांच- मानसा में तनावपूर्ण माहौल

219
लॉरेंस गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या, SIT करेगी जांच- मानसा में तनावपूर्ण माहौल


लॉरेंस गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या, SIT करेगी जांच- मानसा में तनावपूर्ण माहौल

मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या मामले में एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए है। वहीं लॉरेंस गैंग ने सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी ली है। डीजीपी ने बताया कि सिंगर पर तीन तरह के हथियारों से गोलियां दागी गई थीं। वहीं सिद्धू मूसेवाला के साथी की भी मौत हो गई है। मानसा के गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस वारदात में सिद्धू मूसेवाला के बाद उनके साथी की भी मौत हो गई है जबकि एक अन्य साथी बुरी तरह जख्मी है। दूसरे ओर मानसा में माहौल तनावपूर्ण है। तमाम प्रशंसक और उनके चाहने वाले अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सिक्योरिटी घटाने के चलते आम आदमी सरकार के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

लॉरेंस गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या
डीजीपी वी के भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आईजी के नेतृत्व में मूसेवाला हत्या केस की जांच एसआईटी करेगी। आईजी और एसपी मानसा में कैंप कर रहे हैं। मूसेवाला पर हमला करने वाले बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार नहीं थे और इस वारदात की लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली। सिद्धू मूसेवाला को पंजाब पुलिस के कुल चार कमांडो मिले थे। सुरक्षा घटाने के बाद दो कमांडो वापस लिए गए थे। दो कमांडो अभी भी उनके पास थे

क्या है पूरा मामला
मानसा गांव में सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर दो हमलावरों ने एके47 से 30 राउंड की फायरिंग की। गाड़ी में सिद्धू के साथ उनके दो साथी भी थे। इस हादसे में एक साथी की मौत हो गई है तो एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम की थी। इसे लेकर सूबे की सरकार को प्रशंसकों ने घेरा और इस पूरे मामले पर राजनीति तेज हो गई है।

Sidhu Mossewala Shot Dead: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही भगवंत मान सरकार ने हटाई थी सुरक्षाSidhu Mossewala Songs: तारे से लेकर Old School तक, यहां देखिए सिद्धू मूसेवाला के 10 दमदार गाने

Sidhu Moosewala Dead: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

मानसा में तनावपूर्ण माहौल
दूसरी ओर, मानसा में माहौल तनावपूर्ण हो चला है। सिविल अस्पताल जहां मूसेवाला को मृत घोषित किया गया वहां आम आदमी पार्टी के लगे सभी पोस्टरों को लोगों ने फाड़ा दिया है। वहीं मूसवाला मर्डर केस में एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।



Source link