लॉरेंस गैंग के बदमाशों की राजस्थान पुलिस ने निकाली रंगदारी, मुठभेड़ में एक के पैर में भरा पीतल
Lawarnce bishnoi Gang Update : श्रीगंगानगर जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। यहां कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
हाइलाइट्स
- लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और पुलिस के बीच मुठभेड़
- राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, एक गुर्गा घायल
- घायल बदमाश हरीश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
पुलिस को ऐसे मिली बदमाशों की लीड
एसपी पारिस देशमुख ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सी -ब्लॉक निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी रमेश कुमार ने इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके तहत पुलिस ने बदमाशों को कड़ी जांच के बाद बदमाशों को चिन्हित किया। इसके बाद 16 मार्च 2023 को पुलिस उनकी तलाश में पंजाब की तरफ गई। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की ये बदमाश श्रीगंगानगर की तरफ गये हुए हैं।
बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
इस पर पुलिस टीम जब राजस्थान सीमा में गांव साधुवाली के पास इन बदमाशों की तलाश में पहुंचे तो तीनो आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। बदमाशों ने अपनी गाडी को कच्चे रास्ते की तरह दौड़ा दी। इस पर पुलिस ने पीछा करना शुरू किया और थोडी दूरी पर पुलिस की गाडी को पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्यवाही में थानाधिकारी कोतवाली की ओर से भी फायर किया। इस दौरान आरोपी हरीश के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम की मदद से आरोपी हरीश और उसके अन्य साथियों पर काबू पा लिया गया। घायल आरोपी हरीश को तुरंत राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया है । अब अपराधियों से पूछताछ होगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप