लॉन्च से पहले नई Scorpio की लेटेस्ट फोटो आई सामने, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

166
लॉन्च से पहले नई Scorpio की लेटेस्ट फोटो आई सामने, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

लॉन्च से पहले नई Scorpio की लेटेस्ट फोटो आई सामने, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

मंहिद्रा स्कॉर्पियो सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक है। कंपनी की अब इसके नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने को लेकर काम कर रही है। यह गाड़ी टेस्टिंग के आखरी दौर में है। इसे पहले काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब इसे लेकर सबसे नया अपडेट सामने आया है। इसे फाइनल टेस्टिंग के दौरान ऊंचे पहाड़ों में स्पॉट किया गया है। इसका लॉन्च 2022 में होने के संभावना है। लेटेस्ट स्पाई इमेज में अपकमिंग स्कॉर्पियो का एक्सटिरियर काफी बड़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि इसकी ज्यादातर बॉडी नई फोटो में छिपी नजर आ रही है। पूरे डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में मौजूदा मॉडल के मुकाबले में नई जनरेशन स्कॉर्पियो धूम मचाने वाली है।

इसमें नए बंपर डिजाइन, नई फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन की गई लाइट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही SUV को एक नया लुक देने के लिए अलॉय व्हील का डिजाइन भी नया होगा। इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड होगा। साथ ही, स्पाई फोटो से पता चलता है कि नई स्कॉर्पियो में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें सेंट्रल कंसोल में एक रोटरी नॉब होगा जिसका इस्तेमाल कार के मोड बदलने के लिए किया जाएगा।

नई स्कॉर्पियो में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। वहीं स्कॉर्पियो में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से एसयूवी को कम जगह में आसानी से पार्क किया जा सकेगा। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो स्कॉर्पियो में 6-एयर बैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट का फीचर मिलेगा।

नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा थार की तरह स्टैंडर्ड 4X4 का फीचर दिया जा सकता है। स्कॉर्पियो में कई टेरैन मोड्स मिलेंगे। टेरैन मोड्स के जरिए 4X4 फीचर का इस्तेमाल किया सकेगा, वहीं टॉर्क को भी टेरैन के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकेगा। इसके अलावा नई 2022 स्कॉ़र्पियो में ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लैंप्स का सेटअप मिलेगा। रिअर में एलईजी टेल लैंप्स होंगे, जिसमें सिक्वेंशियल टर्न इंडीकेटर्स मिलेंगे।

इंजन

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो पहले ही XUV700 में ऑफर किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉर्पियो के नीचे के वैरिएंट्स में 130 BHP की अधिकतम पावर दी जा सकती है, जो थार में भी दी जा रही है। वहीं 300 NM का टॉर्क आउटपुट और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का फीचर मिल सकता है।



Source link