लुधियाना में चली गोलियां: दो गुटों में टकराव, 10 से 12 राउंड फायर किए, डर के मारे घरों में दुबके लोग, फैली दहशत

0
लुधियाना में चली गोलियां: दो गुटों में टकराव, 10 से 12 राउंड फायर किए, डर के मारे घरों में दुबके लोग, फैली दहशत

लुधियाना में चली गोलियां: दो गुटों में टकराव, 10 से 12 राउंड फायर किए, डर के मारे घरों में दुबके लोग, फैली दहशत


घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


लुधियाना के ताजपुर रोड की भोला कॉलोनी इलाके में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चली। 10 से 12 राउंड फायर की आवाज सुन कर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। फायरिंग होती देख डर के मारे घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरा एरिया घेर लिया। पुलिस को आता देख कई आरोपी वहां से भाग गए, जबकि अपनी जमीन होने का दावा करने वाले परमिंदर सिंह बाजवा और जेएस गिल वहीं रहे। दोनों उक्त जगह पर अपना दावा जता रहे हैं। 

Trending Videos

वहीं राजू गुज्जर भी इस जमीन को अपना बता रहा है। पुलिस का कहना है कि उक्त मामला अदालत में चल रहा है और पुलिस अब जांच करने में जुटी है। पुलिस ने वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। घायल की पहचान चंकी के रूप में हुई है। उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस घायल की पहचान करने में भी जुटी है।

परमिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि उक्त जमीन उनकी है और उनके पास पूरे दस्तावेज है, जबकि उसी के साथ एक जमीन अलग है जिसका केस चल रहा है। वह अपने परिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ जमीन पर आए थे। जैसे ही उन्होंने गेट के अंदर अपनी कार घुसाई तो दूसरे गुट के कुछ युवक उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। पहले भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो चुकी है। उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अपने नाम लिखवा लिए और कैमरे लगवा लिए। उनके पास उक्त जमीन के पूरे दस्तावेज हैं। वह पहले भी दूसरे गुट के लोगों पर मामला दर्ज करवा चुके हैं। 

बाजवा ने कहा कि दूसरे गुट के कुछ लोगों पर पांच-पांच मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद भी उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही। शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंचे युवक पहले बहस करने लगे और देखते ही देखते उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह किसी तरह से खुद को बचा कर वहां से भागे। बाजवा ने कहा कि करीब दस से 12 गोलियां चलाई गई है। इसके बाद वह कार छोड़ कर ही भागे है ताकि जान बचाई जा सके। 

वहीं इस जमीन का खुद को मालिक कहने वाले राजू गुज्जर ने बताया कि वह अपनी जमीन पर बैठे थे। इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। पहले भी कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। उनके पास उक्त जमीन के कागजात हैं। वहीं अगर बात की जाए तो इस जमीन पर गरेवाल फार्म लिखा हुआ है बाहर लिखा है कि इस जमीन की मलकियत जेएस गिल के पास है। जेएस गिल इस जमीन पर कब्जा बताते है और दावा करते है कि उक्त जमीन उनकी है। जेएस गिल पक्ष का कहना है कि गोलियां उनकी तरफ से नहीं बल्कि परमिंदर बाजवा की तरफ से चलाई गई है। वहां से दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एडीसीपी 4 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि उक्त मामले में तीन से चार लोग अपना दावा जताते है। उक्त जमीन पर क्रिकेट अकादमी बनी हुई है। मामला अदालत में विचाराधीन है। उनका कहना है कि गोलियां चलने की बात अभी सामने नहीं आई है। हां मारपीट हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। बाकी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News