लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग 2024-25 का खिताब जीता: आखिरी लीग मैच में टोटेनहम को 5-1 से हराया; 20वां खिताब जीता h3>
- Hindi News
- Sports
- Premier League 2025 Winner Update; Liverpool Vs Tottenham | Manchester United
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लिवरपूल इंग्लिश प्रीमियर लीग का 20वां खिताब जीता है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा खिताब हासिल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी की।
प्रीमियर लीग 2024-25 में लिवरपूल ने रविवार को टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलते हुए 5-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पॉइंट टेबल में वह नंबर वन पर पहुंच कर खिताब अपने नाम किया।
लिवरपूल का यह 20वां खिताब है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा यह खिताब हासिल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी की।
लिवरपूल ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद मैच में वापसी की पहले हाफ में लिवरपूल शुरुआत में पिछड़ कर मैच में वापसी की। 12वें मिनट में ही टोटनहम की ओर से डोमिनिक सोलांके ने जेम्स मैडिसन के कॉर्नर से शानदार हेडर गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन लिवरपूल ने महज चार मिनट बाद लुईस डियाज के गोल से बराबरी हासिल कर ली।
लुइस डियाज ने डोमिनिक स्जोबोस्लाई के क्रॉस पर गोल कर दिया, लेकिन रेफरी ने ऑफसाइड करार दिया। हालांकि, रिव्यू में गोल को सही पाया गया जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हुआ। इसके बाद एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 24वें मिनट में शानदार गोल कर लिवरपूल को 2-1 से बढ़त दिला दी। फिर कोडी गाकपो ने तीसरा गोल दागकर लिवरपूल को हाफ टाइम तक 3-1 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में लिवरपूल ने किए दो गोल दूसरे हाफ में भी लिवरपूल ने अपना दबदबा कायम रखा और दो गोल किए। टॉप स्कोरर मोहम्मद सालाह ने डोमिनिक सोबोस्लाई के पास पर शानदार गोल कर टीम को 4-1 से आगे कर दिया। उसके बाद उन्होंने एक फैन का फोन लेकर कॉप एंड के सामने सेल्फी ली, जिससे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई।
70वें मिनट में टोटनहम के डेस्टिनी उडोगी के आत्मघाती गोल ने लिवरपूल की बढ़त 5-1 कर दी और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा हो गया। जिसके बाद मैच में औपचारिकता रह गई। इस जीत के साथ ही लिवरपूल के 82 अंक हो गए हैं और अब वे दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल से 15 अंक आगे है।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL 2025 का गणित:दिल्ली को हराकर टेबल टॉपर बनी RCB, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंची; कोहली बने टॉप स्कोरर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हराया। वहीं रात के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इन नतीजों से पॉइंट्स टेबल में RCB नंबर-1 और MI नंबर-3 पर पहुंच गई। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
- Hindi News
- Sports
- Premier League 2025 Winner Update; Liverpool Vs Tottenham | Manchester United
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लिवरपूल इंग्लिश प्रीमियर लीग का 20वां खिताब जीता है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा खिताब हासिल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी की।
प्रीमियर लीग 2024-25 में लिवरपूल ने रविवार को टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलते हुए 5-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पॉइंट टेबल में वह नंबर वन पर पहुंच कर खिताब अपने नाम किया।
लिवरपूल का यह 20वां खिताब है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा यह खिताब हासिल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी की।
लिवरपूल ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद मैच में वापसी की पहले हाफ में लिवरपूल शुरुआत में पिछड़ कर मैच में वापसी की। 12वें मिनट में ही टोटनहम की ओर से डोमिनिक सोलांके ने जेम्स मैडिसन के कॉर्नर से शानदार हेडर गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन लिवरपूल ने महज चार मिनट बाद लुईस डियाज के गोल से बराबरी हासिल कर ली।
लुइस डियाज ने डोमिनिक स्जोबोस्लाई के क्रॉस पर गोल कर दिया, लेकिन रेफरी ने ऑफसाइड करार दिया। हालांकि, रिव्यू में गोल को सही पाया गया जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हुआ। इसके बाद एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 24वें मिनट में शानदार गोल कर लिवरपूल को 2-1 से बढ़त दिला दी। फिर कोडी गाकपो ने तीसरा गोल दागकर लिवरपूल को हाफ टाइम तक 3-1 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में लिवरपूल ने किए दो गोल दूसरे हाफ में भी लिवरपूल ने अपना दबदबा कायम रखा और दो गोल किए। टॉप स्कोरर मोहम्मद सालाह ने डोमिनिक सोबोस्लाई के पास पर शानदार गोल कर टीम को 4-1 से आगे कर दिया। उसके बाद उन्होंने एक फैन का फोन लेकर कॉप एंड के सामने सेल्फी ली, जिससे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई।
70वें मिनट में टोटनहम के डेस्टिनी उडोगी के आत्मघाती गोल ने लिवरपूल की बढ़त 5-1 कर दी और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा हो गया। जिसके बाद मैच में औपचारिकता रह गई। इस जीत के साथ ही लिवरपूल के 82 अंक हो गए हैं और अब वे दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल से 15 अंक आगे है।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL 2025 का गणित:दिल्ली को हराकर टेबल टॉपर बनी RCB, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंची; कोहली बने टॉप स्कोरर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हराया। वहीं रात के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इन नतीजों से पॉइंट्स टेबल में RCB नंबर-1 और MI नंबर-3 पर पहुंच गई। पूरी खबर