‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे शाहरुख खान, आमिर खान ने किया खुलासा बताया कैसे किया एक्टर को राजी

72
‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे शाहरुख खान, आमिर खान ने किया खुलासा बताया कैसे किया एक्टर को राजी


‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे शाहरुख खान, आमिर खान ने किया खुलासा बताया कैसे किया एक्टर को राजी

‘गजनी’, ‘पीके’, ‘दंगल’ जैसी हिट फिल्में देने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की दूसरी मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने को एकदम तैयार है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्टारकास्ट इस मूवी का जोरों-शोरों से प्रमोशन भी कर रही है। और इंटरव्यूज भी दे रहे हैं, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहे हैं। आमिर खान ने पहले इस मूवी की स्क्रिप्टिंग और सीन्स के शूट के दौरान चोट करने का किस्सा सुनाया था। अब उन्होंने शाहरुख खान को कैमियो करने के लिए कैसे मनाया, उसका जिक्र किया है।

कैनेडियन फिल्म जर्नलिस्ट अलेक्जेंडर से खास बातचीत में आमिर खान (Aamir Khan) ने कंफर्म किया कि शाहरुख खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो कर रहे हैं। हालांकि ये नहीं बताया कि उनका रोल आखिर है क्या। खैर, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसके लिए किंग खान को कैसे मनाया, तो एक्टर इसके जवाब में कहते हैं, ‘अब शाहरुख (Shah Rukh Khan) मेरा अच्छा दोस्त है और मैंने उनसे कहा कि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो अमेरिका में एल्विस (प्रेस्ली) को रिप्रेजेंट कर सके। मुझे भारत के सबसे बड़े आइकॉनिक स्टार की जरूरत है, इसलिए मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। इसके बाद उसने मुझे बड़े प्यार से हां कह दिया।’

Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर डायरेक्टर बोले- आमिर खान को ट्रोल करने के मुझे भी मिले पैसे
शाहरुख खान से जब पूछा गया सवाल
आमिर ने अभी तक वैसे तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में शाहरुख के फिल्म में रोल पर बात नहीं की है। लेकिन शाहरुक ने इस साल की शुरुआत में जब ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया था तब इसमें एक फैन ने उनसे सवाल पूछा था- क्या आपने लाल सिंह चड्ढा देखी?’ उन्होंने जवाब दिया था, ‘अरे यार आमिर कहता है पहले पठान दिखला।’

Aamir Khan: ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान को इस सीन के दौरान लगी चोट, पसलियों में हुआ था हेयरलाइन फ्रैक्चर
अतुल कुलकर्णी ने लिखी थी स्क्रिप्ट
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, मोना सिंह ने उनकी मां और करीना कपूर ने गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है। यह मूवी 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल हिंदी अडैप्टेशन है। इसमें टॉम हैंक्स ने लीड रोल में थे। आमिर की फिल्म की स्क्रिप्ट एक्टर अतुल कुलकर्णी ने लिखी थी। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया था, ‘मैंने ये स्क्रिप्ट आमिर के लिए लिखी थी। यब 13-14 साल पहले ही लिखनी शुरू कर दी थी। मैं बहुत खुश हूं कि सब अच्छे से हो गया। आमिर को ये पसंद आई और उसने ये करना का फैसला किया।’



Source link