लालू का आशीर्वाद है तो नीतीश सीएम हैं; राजद नेता भाई वीरेंद्र का बयान, अशोक चौधरी का पलटवार

11
लालू का आशीर्वाद है तो नीतीश सीएम हैं; राजद नेता भाई वीरेंद्र का बयान, अशोक चौधरी का पलटवार

लालू का आशीर्वाद है तो नीतीश सीएम हैं; राजद नेता भाई वीरेंद्र का बयान, अशोक चौधरी का पलटवार

ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति पर आयोजित दही चूड़ा भोज में राबड़ी देवी आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार को लालू यादव ने इस बार दही का तिलक नहीं लगाया। बिहार के सियासी गलियारे में यह सवाल  हलचल मचा रहा है कि ऐसा क्यों हुआ। आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीका नहीं लगाया पर लालू जी का आशीर्वाद है तभी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं।

सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर 4 साल बाद लालू-राबड़ी आवास में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए  महागठबंधन  के सभी दलों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भोज दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू और आरजेडी के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। इस बार बड़े भाई लालू प्रसाद यादव ने छोटे भाई नीतीश कुमार को दही का तिलक लगाकर आशीर्वाद नहीं दिया जैसा उन्होंने 2016 और 2017 में दिया था। 

भोज में राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र भी आए थे। मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछ दिया कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को तिलक क्यों नहीं लगाया। इसके जवाब में भाई वीरेंद्र ने जो कहा वह बिहार की सियासत में भूचाल ला सकता है। उन्होंने कहा कि यह सवाल तो लालू प्रसाद जी से पूछना चाहिए लेकिन उनका आशीर्वाद है तब ना नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दोबारा कहा कि उनका आशीर्वाद है तभी ना नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं। दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।

लालू यादव बड़े भाई हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। जब 79 विधायक हमारी पार्टी है तो बड़ा भाई तो हम ही हुए ना। जब उनसे पूछा गया कि लालू जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे, इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के लोग पीएम बनें। मैंने पहले भी कई बार यह मांग की है। बिहार ऐसा राज्य है जिसने देश को राष्ट्रपति दिया है और प्रधानमंत्री देने की ताकत रखता है। हमारा इंडिया गठबंधन बना है तो हम चाहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पीएम बनें।

भाई वीरेंद्र के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है नीति सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि यह बाद उन्होंने क्यों कहा यह तो वही जानें। लेकिन कुछ वीरांगना जैसे होते हैं। भाई वीरेंद्र भी उन्हीं में से एक हैं। यह कहकर अशोक चौधरी ने अपनी कार का गेट बंद कर लिया।

आरजेडी प्रवक्ता प्रवक्ता के इस बयान को दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। भागलपुर जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। उस समय राजद के सहयोग से  नीतीश कुमार की सरकार चल रही थी। भाई वीरेंद्र के ताजा बयान ने विपक्ष को राजनीति का मौका दे दिया है। हालांकि मामले को संभालते हुए उन्होंने  यह भी कहा सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। राजद और जेडीयू एक साथ हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News