लापरवाही जारी: आंखों में धूल झोंक रहीं सड़कें- निगमायुक्त के निर्देश के बाद भी हटाई नहीं जा रही मिट्टी – Bhopal News

0
लापरवाही जारी:  आंखों में धूल झोंक रहीं सड़कें- निगमायुक्त के निर्देश के बाद भी हटाई नहीं जा रही मिट्टी – Bhopal News

लापरवाही जारी: आंखों में धूल झोंक रहीं सड़कें- निगमायुक्त के निर्देश के बाद भी हटाई नहीं जा रही मिट्टी – Bhopal News

जेके रोड, लिंक रोड नंबर-1 सहित प्रमुख सड़कों से गुजरना मुश्किल

.

शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर धूल ही धूल हो रही है। कुछ सड़कों पर तो किनारे की जगह आधी सड़क तक मिट्टी की परतें जमी हुई हैं। शहर के प्रमुख रोड में जेके रोड, अशोका गार्डन रोड, मैदा मिल रोड, अटल पथ, लिंक रोड नंबर-1 और 2 समेत शहर के कई इलाकों की प्रमुख रोड पर सेंट्रल वर्ज और सड़क किनारे धूल जमी है।

वाहनों के कारण यह उड़ती है। इससे वायु प्रदूषण का स्तर खराब हो रहा है। सड़कों की सफाई के लिए नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के निर्देश देने के बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। लापरवाही के कारण ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है।

शहर की प्रमुख सड़कों का यह है हाल

जेके रोड : यहां पर सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है, जबकि नाली और सेंट्रल वर्ज का काम जारी है। दानों के कारण ही सड़क के दोनों तरफ धूल का अंबार है। निर्माण एजेंसी अगर लगातार मलबा हटाए तो स्थिति सुधर सकती है।

लिंक रोड-1 : लिंक रोड पर दोनों तरफ सड़क किनारे पर धूल की परत रहती है। सेंट्रल वर्ज की तरह दूसरी तरफ धूल ही धूल नजर आती है। यहां सफाई रेगुलर नहीं है।

लिंक रोड-2 : माता मंदिर चौराहा से सेकंड स्टाफ की तरफ जाने पर सड़क के दाएं तरफ मिट्टी समेटकर उसका ढेर बनाकर छोड़ दिया गया है। वाहनों के गुजरने पर धूल उड़ती है। यह धूल राहगीरों की आंखों में जाती है।

साकेत नगर रोड : सफाई कर्मचारी सड़क पर से धूल हटाकर उसे सेंट्रल वर्ज में डालते नजर आए। यही धूल बार-बार सड़क पर आ जाती है।

मैदा मिल रोड : मेट्रो के पिलर को जोड़ने वाले सेंट्रल वर्ज होने के कारण यहां पर धूल जमा हो गई है। यहां पर सफाई भी नहीं हो रही।

हम कार्रवाई करेंगे

^सफाई करने वाली टीम और अधिकारियों को लगातार सड़कों से धूल हटाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसके बाद भी अगर कहीं से धूल नहीं हट रही है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -हरेंद्र नारायण, कमिश्नर नगर निगम

प्रदूषण से बढ़ती हैं बीमारियां

^भोपाल में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण सड़कों की धूल की सफाई नहीं होना है। इसी के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ती हैं। सड़कों से प्रमुखता से धूल हटाया जाना चाहिए। -ब्रिजेश शर्मा, कार्यालय अधिकारी भोपाल संभाग

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News