लानत है… सलमान खान ने चीख-चीखकर बताया बिग बॉस नहीं, बल्कि ये हैं बायस्ड, फिर भी भांप ना पाए?

97
लानत है… सलमान खान ने चीख-चीखकर बताया बिग बॉस नहीं, बल्कि ये हैं  बायस्ड, फिर भी भांप ना पाए?

लानत है… सलमान खान ने चीख-चीखकर बताया बिग बॉस नहीं, बल्कि ये हैं बायस्ड, फिर भी भांप ना पाए?

‘बिग बॉस’, ‘बिग बॉस’… बिग… बॉस। थोड़ा गाकर पढ़िएगा। फील आएगा। 16 साल हो गए इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो को। हर बार नया कॉन्सेप्ट और नया रूल- रेगुलेशन देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही है। बढ़िया-बढ़िया कंटेस्टेंट्स से इस बार का भी सीजन सजा हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा जो आवाज सुनाई दे रही है वो है ‘पक्षपात’ की। ‘बायस्डनेस’ की। बाहर की जनता तो बोल ही रही है। घर के एकाध कंटेस्टेंट्स भी इसी सुर को अलाप रहे हैं। लेकिन सच तो ये है कि ‘बिग बॉस’ बायस्ड नहीं हैं। आप बस वही देख रहे हैं, जो आपको दिखाया जा रहा है। आपको मन की आंखें खोलनी चाहिए, जिससे आप सच्चाई की तह तक पहुंच सकें। अगर उसमें कष्ट हो रहा है तो हम ही बता दिए देते हैं कि कैसे ‘बिग बॉस’ हर बार की तरह ‘फेयर’ हैं।

देखिए ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को अब तक 53 दिन हो हुए हैं। इतने दिनों में 4 सदस्य यानी गौतम विज, गोरी नागोरी, सृजिता डे, मान्या सिंह एविक्ट हो चुके हैं। कई बार नॉमिनेशन्स होते-होते तक रह गया। लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि ‘बिग बॉस’ बायस्ड हैं। उन्होंने सौंदर्या शर्मा को बचाने के लिए ऐसा किया है। जबकि यहां भी लोग गच्चा खा गए। आपने तो ‘बिग बॉस’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत नाइंसाफी है… सांभा।

Urvashi Dholakia: क्या आप बीमार हैं? कैप्टनेंसी टास्क में बिग बॉस की इन हरकतों पर बुरी तरह फटी उर्वशी ढोलकिया
सुम्बुल के पापा को ‘बिग बॉस’ ने नहीं बुलाया!
इसके बाद सुम्बुल के पापा, जो कि शो में छत्तीसों बार आ चुके हैं। बेटी को ज्ञान दे चुके हैं। बाहर क्या चल रहा है, वो तक बता चुके हैं। उसके लिए भी आपने ‘बिग बॉस’ को पक्षपात करने का आरोप लगा दिया था। कहा था कि ‘बिग बॉस’ गलत कर रहे हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। एक ही कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स को नहीं बुलाना चाहिए। बाकियों के भी परिवारवालों को मौका देना चाहिए। यहां तक कि बाकी कंटेस्टेंट्स के माता-पिता तक ‘बिग बॉस’ पर उंगली उठाई। जबकि वो भी धोखा खा गए कि आखिर बायस्ड कौन है।

गौतम विज के बाहर होने के पीछे सौंदर्या शर्मा हैं विलन! शालीन का भंवरे की तरह मंडराना बिग बॉस की शातिर चाल है?
साजिद खान के केस में भी खा गए धोखा
टास्क के दौरान भी अगर साजिद खान की बटालियान की तरफ फैसला ‘बिग बॉस’ सुना दें तो तब भी आप लोग उनको ही दौड़ा ले रहे हैं। पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट्स तक ‘बिग बॉस’ को बायस्ड कह- कहकर जान खाते नजर रहे हैं। जबकि आप लोग यहां भी मात खा गए कि ‘बिग बॉस’ बायस्ड नहीं हैं। कोई और ही है जो इस पूरे खेल के मजे ले रहा है और उसका अंदाजा आपको होकर भी नहीं है।

Bigg Boss 16 Popular Contestants: टीना को लगा 440 वाट का झटका, बिग बॉस के ‘शेर’ शिव ठाकरे और स्टैन ने मारी बाजी
सलमान खान बार-बार शो में करते हैं इनका जिक्र
चलिए ज्यादा आपको घुमाते नहीं। शॉर्ट में निपटाते हैं। दरअसल, आप अगर ‘बिग बॉस’ अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप वीकेंड का वार सलमान खान के साथ जरूर देखते होंगे उसमें आपने सलमान खान की एक बात गौर की होगी। वो आते हैं और अक्सर दो नाम जरूर लेते हैं। जब भी कोई बात होती है, वह सारा जिम्मा उन दो नामों पर डाल देते हैं। कहते हैं कि मेरा तो कोई लेना-देना नहीं है, जो भी है वह ही जानें। कुछ याद आया? नहीं? कोई बात नहीं। बताते हैं। सलमान अक्सर एंडोमॉल और कलर्स का जिक्र करते हैं। मतलब ये दोनों ही असली मास्टरमाइंड हैं, जो इस ‘बिग बॉस’ और सलमान खान के कंधे पर बंदूक रखकर मजे लूट रहा है और आरोपों की एक गोली तक अपने आस-पास फटकने नहीं दे रहे हैं।

Siv Thakare: उनके दिमाग में… शिव ठाकरे की बहन ने बताया प्रियंका चौधरी को इनसिक्योर, बिग बॉस पर भी उठाई उंगली

salman khan

सलमान खान ने दिया था हिंट।

‘बिग बॉस’ नहीं, बल्कि ये दो हैं मुजरिम?
‘बिग बॉस’ तो सिर्फ आवाज है। एक किरदार, जो वॉइस ओवर आर्टिस्ट है। उसे जो कमांड दी जाती है, वह आकर माइक पर वही बोल देता है। उसे क्या मतलब कि कौन जीते और कौन हारे। वह तो बस अपना काम कर रहा है और सैलरी उठा रहा है। असली मुजरिम तो कलर्स और एंडोमॉल हैं, जो बायस्ड होकर भी महान बने हुए हैं और टीआरपी के लिए सबको भिड़ा रहे हैं। सलमान खान भी कौन-सा पूरा शो बैठकर देखते हैं। वह जब आते हैं तो उनको बता दिया जाता है कि आपको ये-ये मुद्दे उठाने हैं। इनसे ये कहना है। वह आकर वही कहकर चले जाते हैं। कुल मिलाकर आप जिसे आड़े हाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं, वो सरासर गलत है। ‘बिग बॉस’ बायस्ड नहीं। बल्कि वो दो बंदे ही इस फसाद की जड़ हैं, जो कि सुम्बुल और साजिद के नाम पर अपने चैनल की कमाई कर रहे हैं। उसका बोल-बाला करवा रहे हैं। फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। क्योंकि जो दिखता है, वही बिकता है।