ललितपुर में मुनिश्री सुधाकर महराज का सत्संग: भक्त की सच्ची श्रद्धा ‘भगवान को आने पर मजबूर करती है’ | Munishree Sudhakar Maharaj’s Satsang in Lalitpur: Devotee’s true faith ‘forces God to come’ | Patrika News h3>
मुनि श्री ने कहा गुरू मुझे जानते हैं कि नहीं ये निर्णय करें मैं गुरू को जानता हॅू, अर्जुन द्रोणाचार्य, गुरूभक्त एकलब्य की भक्ति का जिक्र करते हुए मुनि श्री ने कहा किस तरह एकलब्य ने द्रोणाचार्य की प्रतिमा बनाकर गुरू माना अपनी भक्ति के बल पर शिक्षा में पारंगत हुए। मुनि श्री ने कहा लेने का भाव दूसरे के धन पर अपनी जिंदगी मत चलाओ।निमित्त शक्ति से चोर सेठ का धन लूटने आए थे लेकिन उपादान शक्ति जब जागी तब वह किसी के सहारे नहीं रहे भगवान गुरू के आश्रित भी नहीं रहा।
यह भी पढे: सांसद अफजाल अंसारी के गाँव में डुग्गी पीटकर Yogi ने खत्म कराई दहशत, 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क मुनिश्री सुधासागर महाराज की आहार चर्या का सौभाग्य अजित जैन गदयाना प्रबंधक जैन बडामंदिर परिवार को मिला जवकि नगर गौरव पूज्य सागर महाराज का आज दूसरे दिन उपवास की पाडना आदेश जेैन रोडा परिवार के आवास पर हुई।मंगलाचरण श्रीमती अनीता मोदी द्वारा किया गया।
धर्मसभा का संचालन ड्रॉ अक्षय ने किया धर्मसभा का संचालन महामंत्री डा0 अक्षय टडैया द्वारा किया गया। सायंकाल जिज्ञासा समाधान में मुनि सुधासागर महाराज श्रावकों की जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं जिसका संचालन आलेाक मोदी द्वारा किया जा रहा है। मुनि सुधासागर महाराज एवं मुनि पूज्यसागर महाराज अपने संघस्थ एलक धैर्यसागर महाराज एवं क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज के ललितपुर चातुर्मास में दर्शनार्थ धर्मालुजनों के पहुचने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
पंचायत पदाधिकारी, स्वयं सेवी समेत सैकड़ो लोग मौजूद
गुरूदर्शनों की व्यवस्थाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ पंचायत के पदाधिकारी मुकेश सराफ, मनोज बबीना, जिनेन्द्र जैन डिस्को, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अजय बरया, उदय चंद सराफ, संजीव जैन ममता, अभिषेक अनौरा, विजय जैन काफीहाउस, आनंद जैन गारमेंट पुष्पेन्द्र जैन शिक्षक सुरेश बडेैरा अमित प्रिय जैन, अजय जैन साइकिल, नरेन्द्र राजश्री, संजीव सौरया, सहित स्व्यंसेवकों की टीम संचालित कर रही है।
मुनि श्री ने कहा गुरू मुझे जानते हैं कि नहीं ये निर्णय करें मैं गुरू को जानता हॅू, अर्जुन द्रोणाचार्य, गुरूभक्त एकलब्य की भक्ति का जिक्र करते हुए मुनि श्री ने कहा किस तरह एकलब्य ने द्रोणाचार्य की प्रतिमा बनाकर गुरू माना अपनी भक्ति के बल पर शिक्षा में पारंगत हुए। मुनि श्री ने कहा लेने का भाव दूसरे के धन पर अपनी जिंदगी मत चलाओ।निमित्त शक्ति से चोर सेठ का धन लूटने आए थे लेकिन उपादान शक्ति जब जागी तब वह किसी के सहारे नहीं रहे भगवान गुरू के आश्रित भी नहीं रहा।
धर्मसभा का संचालन ड्रॉ अक्षय ने किया धर्मसभा का संचालन महामंत्री डा0 अक्षय टडैया द्वारा किया गया। सायंकाल जिज्ञासा समाधान में मुनि सुधासागर महाराज श्रावकों की जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं जिसका संचालन आलेाक मोदी द्वारा किया जा रहा है। मुनि सुधासागर महाराज एवं मुनि पूज्यसागर महाराज अपने संघस्थ एलक धैर्यसागर महाराज एवं क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज के ललितपुर चातुर्मास में दर्शनार्थ धर्मालुजनों के पहुचने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
पंचायत पदाधिकारी, स्वयं सेवी समेत सैकड़ो लोग मौजूद
गुरूदर्शनों की व्यवस्थाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ पंचायत के पदाधिकारी मुकेश सराफ, मनोज बबीना, जिनेन्द्र जैन डिस्को, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अजय बरया, उदय चंद सराफ, संजीव जैन ममता, अभिषेक अनौरा, विजय जैन काफीहाउस, आनंद जैन गारमेंट पुष्पेन्द्र जैन शिक्षक सुरेश बडेैरा अमित प्रिय जैन, अजय जैन साइकिल, नरेन्द्र राजश्री, संजीव सौरया, सहित स्व्यंसेवकों की टीम संचालित कर रही है।