ललितपुर में छात्रा को घर में खींचकर पिलाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज | girl student was dragged into her house and made to drink poison | Patrika News

19
ललितपुर में छात्रा को घर में खींचकर पिलाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज | girl student was dragged into her house and made to drink poison | Patrika News


ललितपुर में छात्रा को घर में खींचकर पिलाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज | girl student was dragged into her house and made to drink poison | Patrika News

ललितपुरPublished: Nov 20, 2023 10:09:46 am

ललितपुर में छात्रा को घर में खींच कर पिलाया जहर, सड़क पर फेंका। जिला अस्पताल में कराया जा रहा पीड़िता का इलाज। एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा। गांव के युवक व उसके 3 परिजनों पर मामला दर्ज।

Girl given poison in Lalitpur

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

यूपी के ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अपने घर से चाची के यहां जा रही छात्रा सड़क पर गंभीर हालत में पड़ी मिली। परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक और उसके परिजनों ने लड़की को घर के अंदर खींच कर उसे जबरन जहर पिला दिया और बाहर फेंक दिया। सूचना पर एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Source link