ललितपुर के खेत में करंट आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर कार्यवाई और मुआवजे की मांग | Farmer dies due to current in Lalitpur field action on electricity | Patrika News h3>
ललितपुर के महरौनी तहसील में हादसा जानकारी के अनुसाफ महरौनी तहसील के अंतर्गत थाना सौजना के ग्राम निकोरा 50 वर्षीय रखूराम पुत्र रधूवां अपने खेत पर मूंग की फसल में से जानवरों के लिए चारा काट रहा था। तभी चारा काटते समय उसका हंसिया नीचे पड़े बिजली के तार में फंस गया और विधुत वायर कट जाने के कारण
वह करंट के चपेट में आ गया तथा वह गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया।
बिजली के तार से उतरा करंट इस घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने जब देखा तो हाथ के सहारे हंसिया बिजली के तार में फंसा था। परिजन ने सबसे पहले विद्युत बार को डीपी से कट किया और उसके बाद किसान के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी महरौनी उपचार के लिए लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किसान की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई, तो वहीं उसकी पत्नी की स्थिति विक्षिप्त जैसी हो गई और उसकी 8 साल की मासूम बेटी बेसहारा हो गई । हालांकि परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रशासन से किसान के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढे: लोकसभा चुनाव वाला Yogi का बजट, धर्म के साथ रोजगार, युवा, किसान, महिलाओं को जोड़ेगी सरकार
ललितपुर के महरौनी तहसील में हादसा जानकारी के अनुसाफ महरौनी तहसील के अंतर्गत थाना सौजना के ग्राम निकोरा 50 वर्षीय रखूराम पुत्र रधूवां अपने खेत पर मूंग की फसल में से जानवरों के लिए चारा काट रहा था। तभी चारा काटते समय उसका हंसिया नीचे पड़े बिजली के तार में फंस गया और विधुत वायर कट जाने के कारण
वह करंट के चपेट में आ गया तथा वह गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया।
बिजली के तार से उतरा करंट इस घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने जब देखा तो हाथ के सहारे हंसिया बिजली के तार में फंसा था। परिजन ने सबसे पहले विद्युत बार को डीपी से कट किया और उसके बाद किसान के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी महरौनी उपचार के लिए लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किसान की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई, तो वहीं उसकी पत्नी की स्थिति विक्षिप्त जैसी हो गई और उसकी 8 साल की मासूम बेटी बेसहारा हो गई । हालांकि परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रशासन से किसान के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।