लमान खान की किसी का भाई किसी की जान की पहले दिन की तगड़ी एडवांस बुकिंग, जानें अब तक बिके कितने टिकट

35
लमान खान की  किसी का भाई किसी की जान की पहले दिन की तगड़ी एडवांस बुकिंग, जानें अब तक बिके कितने टिकट

लमान खान की किसी का भाई किसी की जान की पहले दिन की तगड़ी एडवांस बुकिंग, जानें अब तक बिके कितने टिकट

करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर रिलीज हो रही है। एक बार फिर से सलमान खान के फैन्स ईद पर उनकी फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में पहली बार पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर खूब हो रही है।

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking:सलमान खान की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही चर्चा है और अब जैसे-जैसे रिलीज का वक्त करीब आ रहा है फिल्म के टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म का प्रॉडक्शन सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मिलकर किया है। अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आ रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि अब तक सलमान खान की इस फिल्म के कितने टिकट बिक चुके हैं।

Salman Khan ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए ली इतनी मोटी रकम बल्कि शहनाज को मिली सबसे कम फीस

एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की सोमवार से खोल दी गई

चूंकि सलमान खान की ये फिल्म 4 साल बाद रिलीज हो रही है और इंडस्ट्री के लोगों से लेकर उनके फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की सोमवार से खोल गई है।

Yentamma Song: लुंगी में जब नाचे सलमान तो पूजा ने भी बजाई सीटी, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना रिलीज

करीब 50 हजार टिकट बिके हैं!

फिल्म का बॉक्स ऑफिस बताने वाली साइट सैकनिक पर बताया गया है कि सलमान खान की इस फिल्म के लिए पहले दिन की एडवांस ग्रॉस बुकिंग करीब 1 करोड़ रुपये की हुई है। जहां तक फिल्म के लिए बेचे गए कुल टिकट की बात हो रही है वो करीब 50 हजार बताए जा रहे हैं। हालांकि, ये डेटा अनुमानित है और अभी वास्तविक डेटा सामने नहीं आया है।

Baba Siddique की इफ्तार पार्टी में छाए सलमान खान, इन स्टार्स ने भी लूटी लाइमलाइट

आइकॉनिक Gaiety Galaxy थिएटर में भी बम्पर एडवांस बुकिंग

सलमान खान, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू , राम चरण जैसे सितारों से सजी ये फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इकॉनमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की बम्पर एडवांस बुकिंग हो रही है और मुंबई का आइकॉनिक Gaiety Galaxy थिएटर इस बात का सबूत है। बताया जा रहा है कि सिनेमाहॉल में फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है, हालांकि एडवांस बुकिंग को लेकर कन्फर्म डेटा अभी सामने नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सिनेमा हॉल में एक दिन में 1200 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

Salman Khan on Shehnaaz: ‘सिडनाज’ फैंस पर भड़के सलमान खान, शहनाज को बोले जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या?

‘पठान’ की पहले वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग थी 50 करोड़ रुपये

बताते चलें कि हाल ही 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भी एडवांस बुकिंग के नाम पर तगड़ी कमाई की थी। शाहरुख भी करीब 4 साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर नजर आए और बताया गया था कि पहले वीकेंड के लिए इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग कर डाली थी। सैकनिक की रिपोर्ट में बताया गया था कि’पठान’ ने एडवांस बुकिंग से ओपनिंग डे के लिए 20.36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। कहा गया था दिल्ली और मुंबई में पहले दिन के लिए जबरदस्त बुकिंग हुई थी।