लनामिविवि को उर्दू विषय में मिले 17 और नए सहायक प्रोफेसर

6
लनामिविवि को उर्दू विषय में मिले 17 और नए सहायक प्रोफेसर

लनामिविवि को उर्दू विषय में मिले 17 और नए सहायक प्रोफेसर

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में उर्दू विषय में अतिथि शिक्षकों की संख्या घट जायेगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उर्दू विषय में 17 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति होने जा रही है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इनकी सूची पांच जुलाई को जारी कर दी है। जल्द ही विवि स्तर से इन्हें कॉलेज व विभाग का आवंटन कर अधिसूचना जारी की जायेगी।
लनामिवि में पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण के अंतर्गत उर्दू विषय में रिक्त स्वीकृत सीटों के विरुद्ध कुल 31 अतिथि शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण किया गया था। इन अतिथि शिक्षकों की सेवा 31 मई को समाप्त हो चुकी है और अब नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इनके सेवा नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है जिसमें लनामिवि को कुल 17 शिक्षक आवंटित किये गये हैं।

आयोग के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति होते ही लनामिवि में उर्दू विषय में शिक्षकों के रिक्त सीटों की संख्या घट जायेगी। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही नवचयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। इसके बाद शेष रिक्त स्वीकृत सीटों पर ही अतिथि शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण किया जायेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 में उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 100 पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। हालांकि मामला न्यायालय में जाने के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई थी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर फिर से प्रक्रिया शुरू की गई और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों के अकादमिक अंक, शैक्षणिक परिलब्धियों एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार मेधा सूची के आलोक में विभिन्न आरक्षण कोटिवार अंतिम परिणाम पांच जुलाई को जारी कर दिया गया जिसमें कुल 71 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में सफल और लनामिवि के लिए आवंटित कुल 17 अभ्यर्थियों में आठ महिला एवं नौ पुरुष शिक्षक शामिल हैं। सामान्य श्रेणी के तहत लनामिवि को कुल सात शिक्षक मिले हैं जिनमें तीन महिला व चार पुरुष अभ्यर्थी हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत कुल दो में एक महिला एवं एक पुरुष अभ्यर्थी हैं।

पिछड़ा वर्ग (बीसी) के तहत कुल तीन में दो महिला एवं एक पुरुष अभ्यर्थी हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत कुल चार में एक महिला एवं तीन पुरुष अभ्यर्थी हैं। डब्ल्यूबीसी श्रेणी के तहत एक महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

उर्दू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित अभ्यर्थी

अनारक्षित श्रेणी : सबा मामून रहमानी, जावेद अख्तर, मो. आफताब आलम, सुफिया फातिमी, शबनम, ऐमान ओबैद, इलियास अहमद खजापुर

ईडब्ल्यूएस श्रेणी : मो. फारुकी आजम, राशदा अमजदी

बीसी श्रेणी : तबस्सुम परवीन गजल, मुजाहिद इस्लाम, गजाला तस्लीम

ईबीसी श्रेणी : मो. आबिद करीम, शाईदा रहमान, मसरूर अहमद हैदरी, अब्दुर रहीम

डब्ल्यूबीसी श्रेणी : कुरातुल आइन

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News