लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी ‘स्वर कोकिला’

179
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी ‘स्वर कोकिला’


लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी ‘स्वर कोकिला’

हिंदी न्यूज़ फोटो मनोरंजनलता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी ‘स्वर कोकिला’
Sun, 06 Feb 2022 07:44 PM

1/10स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। 92 वर्षीय लता मंगेशकर ने 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज से सजाया था। लता मंगेशकर के निधन से सिनेमा जगत सहित पूर देश में शोक की लहर है। भारत रत्न लता का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

2/10लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, जावेद अख्तर, सचिन तेंदुलकर, आशा भोसले, अनुराधा पौडवाल, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, सहित कई सितारों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

3/10लता मंगेशकर का बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वो अस्पताल में भर्ती थीं। मीडिया से बातचीत में डॉ. समदानी ने बताया कि लता मंगेशकर का निधन कई अंगों के काम न करने के कारण हुआ।

संबंधित फोटो गैलरी

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

4/10बता दें कि लता के निधन पर 6 और 7 फरवरी को दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। रविवार और सोमवार को पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

5/10लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश को झटका लगा है। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

6/10सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं। इनमें ”अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

7/101929 लता मंगेशकर का जन्म हुआ था। लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उनको देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

8/10वह भारतीय सिनेमा की महान गायिकाओं में से हैं, उन्हें स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है। लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

9/10लता मंगेशकर ने 1949 में रिलीज हुई फिल्म ‘महल’ के लिए पहला हिंदी गाना गाया था। पाकीजा, मजबूर, आवारा, मुगल-ए-आजम, श्री 420, आराधना और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी कई फिल्मों में लता ने अपनी गायिका का हुनर दिखाया था।

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन, यादों में जिंदा रहेंगी 'स्वर कोकिला'

10/10याद दिला दें कि जब लता मंगेशकर ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया था तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के भी आंखों में आंसू आ गए थे।

संबंधित फोटो गैलरी





Source link