‘लड़की चीज ही ऐसी, बड़े से बड़ा फिसल जाता है’ अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल

21
‘लड़की चीज ही ऐसी, बड़े से बड़ा फिसल जाता है’ अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल

‘लड़की चीज ही ऐसी, बड़े से बड़ा फिसल जाता है’ अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल

Ajmer News: अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। वायरल वीडियो में सरवर चिश्ती बोलते हुए आए नज़र- ‘लड़की चीज ही ऐसी है, बड़े से बड़ा फिसल जाता है। जितने भी बाबा लोग फंसे हैं, वह सभी लड़कियों के मामले में फंसे हैं।’

 

हाइलाइट्स

  • अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का महिलाओं लड़कियों पर विवादित बयान
  • लड़की चीज ही ऐसी है, बड़े से बड़ा फिसल जाता है: सरवर चिश्ती
  • सरवर चिश्ती के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अजमेर: अश्लील ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म ‘AJMER 92’ को लेकर विवाद जारी है। मुस्लिम संगठन और समाज के लोग ‘अजमेर 92’ को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच अजमेर में खादिम की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरवर चिश्ती बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है। वो थी ना जिनका नाम क्या था जो पेड़ के नीचे बैठे थे, विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं। अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में हैं। ये सिर्फ वो हैं, जो लड़की के मामले में फंसे हैं। यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है। आदमी पैसों से करप्ट नहीं हो सकता, मूल्यों से करप्ट नहीं हो सकता।’

वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम अजमेर उपमहापौर नीरज जैन ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं सरवर चिश्ती से, आप इस प्रकार का बयान देकर क्या साबित करना चाहते हैं। आपका बयान आपकी मानसिकता दिखता है। आपके लिए लड़की एक उपभोग की चीज है। आप ऑफ कैमरे पर ये बात कह रहे हैं कि लड़की तो चीज ही ऐसी होती है।’

महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता को दिखाता है चिश्ती का बयान

नीरज जैन ने कहा कि सरवर चिश्ती का बयान महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता को दिखाया है। हमारी बच्चियों, माताओं, बहनों को लेकर उनकी मानसिकता का पता चलता है। मैं पूछना चाहता हूं आप बार-बार धर्म का सहारा लेकर अपराधियों को बचाने की बात क्यों कर रहे हैं।

धार्मिक रंग दे कर अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र रचा जा रहा

नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन कहा कि अजमेर ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को बचाने का पहले राजनीतिक रसूखों से प्रयास होता रहा है। अब अजमेर ब्लैकमेल कांड पर फिल्म बन रही है तो इसको धार्मिक रंग दे कर अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। यह निश्चित रूप से इस बात को दिखाता है कि इस कांड में जो जुड़े हुए हैं, उन्हें किस प्रकार से बचा जाए, इसकी साजिश रची है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News