लखींद्र पासवान झुकेगा नहीं सदन से बाहर निकले BJP MLA ने निष्कासन पर दिया पुष्पा स्टाइल में जवाब

38
लखींद्र पासवान झुकेगा नहीं सदन से बाहर निकले BJP MLA ने निष्कासन पर दिया पुष्पा स्टाइल में जवाब

लखींद्र पासवान झुकेगा नहीं सदन से बाहर निकले BJP MLA ने निष्कासन पर दिया पुष्पा स्टाइल में जवाब


Reported by केशव सुमन सिंह | Edited by सुधेंद्र प्रताप सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 14 Mar 2023, 4:02 pm

Bihar Budget Session: बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान पासवान को 2 दिनों के लिए विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया। पातेपुर विधायक पर यह कार्यवाही माइक तोड़ने के आरोप में की गई है। इसके बाद बीजेपी ने इस कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण बताया है।

 

बीजेपी विधायक ने कहा कि लखींद्र पासवान ऐसी कार्यवाही से झुकेगा नहीं

हाइलाइट्स

  • सदन के भीतर माइक तोड़ने के आरोप में पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान पर हुई कार्यवाही
  • पातेपुर विधायक विधानसभा की कार्यवाही से 2 दिनों के लिए निष्कासित
  • निष्कासन के बाद विधायक बोले- जनता की आवाज उठाता रहूंगा, झुकेगा नहीं
पटना: बिहार विधानसभा के भीतर माइक तोड़ने के आरोप में पातेपुर से बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान पर कार्रवाई की गई है। उन्हें 2 दिनों के लिए विधानसभा सत्र की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन के भीतर जमकर विरोध किया। बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है। बीजेपी विधायकों ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उन्हें भ्रष्टाचारी बताया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सदन को चलाने वाले सभापति ने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए लखींद्र पासवान पर कार्रवाई की है। पातेपुर विधायक पर एक्शन को पक्षपातपूर्ण बताते हुए बीजेपी विधायक सदन से बाहर आ गए। सदन का बहिष्कार करते हुए तमाम बीजेपी विधायकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया।

यह पक्षपात पूर्ण कार्रवाई: BJP विधायक

विधानसभा अध्यक्ष की ओर से की गई कार्रवाई को लखींद्र पासवान ने सदन का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह पक्षपात पूर्ण एक्शन है। विधानसभा के भीतर वो आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदियों के वेतनमान की बात कर रहे थे। जनप्रतिनिधि होने के नाते वह जनता की बात कर रहे थे। लेकिन बार-बार उनका माइक बंद कर दिया जा रहा था। बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा था। इस बीच जब उन्होंने माइक पकड़ कर अपनी तरफ कर बोलने की कोशिश की तो माइक टूटा हुआ था।

लखींद्र पासवान बोले- ‘झुकेगा नहीं’

माइक तोड़ने की बात से इनकार करते हुए बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष में उनके ऊपर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘लखींद्र पासवान जनता के हितों का मुद्दा उठाता रहेगा और वह झुकेगा नहीं।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News