लखनऊ से प्रमुख शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन: 13 साप्ताहिक और 10 से ज्यादा रोज चलेंगी; माता वैष्णो देवी, दिल्ली, चंड़ीगढ़ जाने की सुविधा – Lucknow News

27
लखनऊ से प्रमुख शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन:  13 साप्ताहिक और 10 से ज्यादा रोज चलेंगी; माता वैष्णो देवी, दिल्ली, चंड़ीगढ़ जाने की सुविधा – Lucknow News

लखनऊ से प्रमुख शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन: 13 साप्ताहिक और 10 से ज्यादा रोज चलेंगी; माता वैष्णो देवी, दिल्ली, चंड़ीगढ़ जाने की सुविधा – Lucknow News

रेलवे ने 10 दिन में 25 से अधिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें लखनऊ से गुजरेंगी। दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, माता वैष्णो देवी, गुवाहाटी आदि प्रमुख शहरों की यात्रा को सुगम बनाएंगी। इनमें 13 ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेंगी। शेष हर रोज

.

लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन।

गर्मियों में बढ़ जाते हैं रेल यात्री

गर्मी की छुट्‌टियों में रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया रहा है। आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन होगा।

25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी।

सप्ताह में एक दिन चलेंगी ये ट्रेनें…

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल

यह ट्रेन गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। श्रीगंगानगर से गुवाहटी के लिए 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। लखनऊ सहित अयोध्या धाम, कानपुर सेंट्रल, जयपुर, सीकर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या धाम स्पेशल

यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या धाम के लिए 18 मई से 29 जून तक हर रविवार को चलेगी। अयोध्या धाम से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 19 मई से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। कटिहार, छपरा, अयोध्या समेत कुल 22 स्टेशनों पर रुकेगी।

जालना-छपरा स्पेशल

यह ट्रेन जालना से छपरा के लिए 16 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को चलेगी। छपरा से जालना के लिए 18 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। 16 से 18 अप्रैल तक यह ट्रेन स्लीपर और एसी श्रेणी के 20 कोचों के साथ चलेगी। 23 अप्रैल से 27 जून तक इसमें सामान्य, स्लीपर और एसी श्रेणी के कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए 20 अप्रैल से छह जुलाई तक हर रविवार को चलेगी। वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 22 अप्रैल से आठ जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी।

वाराणसी से चंडीगढ़ स्पेशल

यह ट्रेन वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी। चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक हर रविवार को चलेगी।

आनंद विहार दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल

यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए हर गुरुवार को 24 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए हर शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल

यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी के लिए अप्रैल में 20, 27, मई में 4, 11, 18, 25, जून में 1, 8, 15, 22, 29 और 6 जुलाई को चलाई जाएगी। बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अप्रैल में 21, 28, मई में 5, 12, 19, 26, जून में 2, 9, 16, 23, 30 और जुलाई में 7 को चलाई जाएगी।

हरिद्वार-राजगीर मेल

यह ट्रेन राजगीर से हरिद्वार के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 11 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। हरिद्वार से राजगीर के लिए प्रत्येक शनिवार को 12 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी।

लखनऊ-नई दिल्ली मेल

यह ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच 12 फेरे लगाएगी। 21 अप्रैल से 07 जुलाई तक हर सोमवार को लखनऊ एवं नई दिल्ली से चलेगी। लखनऊ से सुबह 08:05 बजे चलेगी। वापसी में लखनऊ जंक्शन पर प्रातः 06:35 बजे पहुंचेगी।

राजगीर-माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन

यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से राजगीर तक 12 फेरे लगाएगी। राजगीर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए हर सोमवार को 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। व श्री माता वैष्णो देवी कटरा से राजगीर के लिए प्रत्येक बुधवार को 16 अप्रैल से 02 जुलाई तक चलेगी।

मुंबई सेंट्रल-वाराणसी विशेष एक्सप्रेस

यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के लिए 9, 16, 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21, 28 मई और 4, 11, 18 और 25 जून को चलेगी। वाराणसी से मुंबई सेंट्रल के लिए 11, 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को चलेगी। ट्रेन में 17 वातानुकूलित कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी विशेष एक्सप्रेस

यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से बढ़नी के लिए 13, 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को चलेगी। बढ़नी से बांद्रा टर्मिनस के लिए 14, 21, 28 अप्रैल और 5, 12, 19, 26 मई और 2, 9, 16, 23, 30 जून को चलेगी।

बेलगावी-मऊ स्पेशल

यह ट्रेन बेलगावी से मऊ के लिए 6, 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को चलेगी। मऊ से बेलगावी के लिए 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को चलेगी।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़।

कुछ और जरूरी ट्रेनों की टाइमिंग जानें…

दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 अप्रैल चल रही है। 15 अप्रैल तक चलेगी। दिल्ली से वाराणसी के लिए शाम 7:25 बजे चलेगी। वाराणसी से दिल्ली के लिए शाम 6:35 बजे चलेगी। लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए जाएगी।

वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 अप्रैल से चल रही है। 15 अप्रैल तक चलेगी। वाराणसी से दोपहर 2:00 बजे और कटरा से रात 11:45 बजे चलेगी। लखनऊ होते हुए जाएगी।

ग्वालियरबरौनी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 6 अप्रैल से चल रही है। 30 जून तक चलेगी। हर रविवार और बुधवार को चलेगी। लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News