लखनऊ व्यापार मंडल ने समाज की उपेक्षा पर उठाए सवाल: स्मार्ट बाजार और मार्केट में शौचालयों की व्यवस्था अधूरी – Lucknow News

1
लखनऊ व्यापार मंडल ने समाज की उपेक्षा पर उठाए सवाल:  स्मार्ट बाजार और मार्केट में शौचालयों की व्यवस्था अधूरी – Lucknow News

लखनऊ व्यापार मंडल ने समाज की उपेक्षा पर उठाए सवाल: स्मार्ट बाजार और मार्केट में शौचालयों की व्यवस्था अधूरी – Lucknow News

लखनऊ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और वरिष्ठ महामंत्री पवन कुमार मनोचा ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में व्यापारी हितों की अनदेखी बताया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत

.

स्मार्ट सिटी की पुरानी घोषणाएं अधूरी

अमरनाथ मिश्रा ने एआई सिटी (Artificial Intelligence City) की घोषणा का स्वागत किया। कहा कि स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा 2014 में हुई थी लेकिन आज भी शिवाजी मार्ग, लाडूश रोड, कैसरबाग जैसे व्यापारिक क्षेत्रों में जलभराव, सीवर ओवरफ्लो और लगातार खुदाई जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को नई योजनाओं के साथ-साथ पुरानी योजनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। पहले से घोषित स्मार्ट सिटी क्षेत्रों में व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

वेंडिंग जोन न बनने से व्यापार संकट में

अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने की योजना अभी तक साकार नहीं हो पाई है। इससे बाजारों में अव्यवस्था बनी हुई है। अवैध कब्जों के कारण बाजारों में व्यापारियों का काम प्रभावित हो रहा है। सड़क पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। सरकार को बजट में इस समस्या के समाधान के लिए ठोस प्रावधान करना चाहिए था।

ऑनलाइन व्यापार से चौपट हो रहा खुदरा कारोबार

अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार के कारण खुदरा व्यापारियों की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को इस पर कोई स्थानीय कर लगाकर खुदरा व्यापारियों को संरक्षण देना चाहिए। व्यापार मंडल इस मुद्दे को लंबे समय से उठा रहा है लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

व्यापारी समाज की उपेक्षा, बजट को बताया निराशाजनक

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को व्यापारियों के लिए निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग की कई महत्वपूर्ण मांगों को इस बजट में नजरअंदाज किया गया है।

स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग हुई अनसुनी

वरिष्ठ महामंत्री पवन कुमार मनोचा ने कहा कि व्यापारी समाज लंबे समय से स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग कर रहा था लेकिन बजट में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को आर्थिक असुरक्षा से बचाने के लिए यह योजना आवश्यक थी लेकिन सरकार ने इसे प्राथमिकता नहीं दी।

बाजारों की सुरक्षा और मॉडल बाजार योजना हवाहवाई

व्यापारी नेता ने कहा कि बाजारों की सुरक्षा और मॉडल बाजारों की योजना हवा-हवाई साबित हुई है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों से बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो जाते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी प्रशासन नहीं लेता। इससे व्यापारियों को असुरक्षा की भावना बनी रहती है।

बाजारों में शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था नहीं

मनोचा ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। बाजारों में शौचालय और पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार को अपने बजट में इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रावधान करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News