लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के 10 विवादित पोस्ट: पीएम-CJI पर आपत्तिजनक कमेंट, स्टूडेंट्स बोले- मैडम टुकड़े-टुकड़े गैंग की मेंबर – Lucknow News

3
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के 10 विवादित पोस्ट:  पीएम-CJI पर आपत्तिजनक कमेंट, स्टूडेंट्स बोले- मैडम टुकड़े-टुकड़े गैंग की मेंबर – Lucknow News

लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के 10 विवादित पोस्ट: पीएम-CJI पर आपत्तिजनक कमेंट, स्टूडेंट्स बोले- मैडम टुकड़े-टुकड़े गैंग की मेंबर – Lucknow News

लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से देश के साथ अब पाकिस्तान में भी वायरल हैं। उनके विरोध में विश्वविद्यालय के छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि मैडम टुकड़े-टुकड़े गैंग

.

सिलसिलेवार उनके 10 पोस्ट पढ़िए, जिन पर छात्र बिफरे हैं…

पोस्ट-01. अंडरगार्मेंट्स के लिए जजों पर कमेंट

यह पोस्ट 9 दिसंबर 2024 को X पर किया गया।

पोस्ट-02. फिलीस्तीन के लिए पोस्ट पर छात्रों ने कहा- पहलगाम पर वह भाव नहीं दिखाए।

12 दिसंबर 2023 को डॉ. माद्री ने यह पोस्ट X पर किया था।

पोस्ट-03. हरियाणा बीजेपी के X पोस्ट को री-पोस्ट कर लिखा- अडानी को जूता पहना रहे।

16 अप्रैल को प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इसे लेकर भी छात्र सवाल उठा रहे हैं।

पोस्ट-04. दाराब फारुकी नाम के हैंडल से हुए पोस्ट को री-पोस्ट किया।

4 अप्रैल को इस पोस्ट को माद्री ने री-पोस्ट किया।

पोस्ट-05. हिंदूवादी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को मारने के लिए कहा।

6 अप्रैल को लिखा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बहुत बड़ा स्कैम करेंगे।

पोस्ट-06. खुरपेंच नाम के X पोस्ट को री-पोस्ट किया, जिसमें आजादी की बात लिखी है।

इस री-पोस्ट पर स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा भड़के हैं। उनका कहना है हमें प्रोफेसर से आजादी मिले।

पोस्ट-07. जैन मंदिर पर एक्शन पर एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए पूछा- पहली बार?

कवयित्री अनामिका जैन अंबर के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए तंज किया।

पोस्ट-08. कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरियों को बचाने का द्विअर्थी पोस्ट किया।

24 अप्रैल को डॉ. माद्री के पोस्ट को पाकिस्तान से प्रोत्साहन मिला। दानिश हैदरी नाम के यूजर ने लिखा- एनालिसिस ऑफ डॉ.मेडुसा, वो बेहद इंस्पायरिंग पर्सन है।

पोस्ट-09. धर्म पूछकर नौकरी से निकालना, घर न देना भी आतंकवाद है।

पहलगाम हमले के बाद 23 अप्रैल को लिखा- असली आतंकी पहचानो। इस पोस्ट से छात्र मुखर हुए।

पोस्ट-10. पहलगाम पर टिप्पणी की, जो पाकिस्तान में वायरल हो गई।

डॉ. माद्री ने 26 अप्रैल को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे पाकिस्तान से शेयर किया जाने लगा।

लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा हुआ तो बैकफुट पर आईं

देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद प्रोफेसर माद्री के सुर बदल गए। उन्होंने X पर पोस्ट कर अपने बयानों पर सफाई दी। खुद को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा- मरते दम तक देश के साथ खड़ी रहूंगी।

मेरे पोस्ट और वीडियो में आतंकवादी शब्द सिर्फ पाकिस्तान द्वारा समर्थित और प्रायोजित आतंकवादियों के लिए है। जिन्होंने पहलगाम में धर्म पूछकर भारतीयों की निर्मम हत्या को अंजाम दिया।

एक शिक्षक होते हुए भी मैं अपना आशय नहीं समझा पाई। भाषा विज्ञान की डिग्री रखते हुए भी मेरी भाषा इतनी साफ नहीं हो पाई कि देशवासियों तक मेरा संदेश सीधा पहुंचे। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे पाकिस्तान से जोड़ा जाएगा।

पहले पढ़िए प्रोफेसर का पोस्ट…

अब पढ़िए स्टूडेंट्स क्या कहते हैं…

मैडम टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य

लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए सेकेंड ईयर स्टूडेंट विवेक मिश्रा कहते हैं- मैडम के सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबा बागेश्वर धाम को धीरेंद्र शास्त्री को कौवा कहकर संबोधित किया गया। उन्होंने अपने हाथ पर बेखौफ आजादी लिखवाया है और इससे जुड़ा पोस्ट भी उन्होंने प्रोफाइल में शेयर किया है। यदि मैडम को भारत से आजादी चाहिए तो उन्हें आजादी मिले और हमें भी ऐसे शिक्षकों से आजादी मिले। JNU का कल्चर लखनऊ विश्वविद्यालय में नहीं लाने दिया जाएगा।

मैडम मानसिक आतंकवाद फैला रही

छात्र रौनक तिवारी कहते हैं कि मैडम काकोटी मानसिक आतंकवाद फैला रही हैं। पर उनको इस काम में आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उनका हर कदम पर विरोध होगा और जोरदार विरोध होगा। देश पर कटाक्ष बर्दाश्त नहीं होगा। वो हमें कुछ भी कह लें, पर देश पर टिप्पणी करना तत्काल बंद करें।

मंगलवार को प्रशासनिक भवन का फिर घेराव किया

इस बीच मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक भवन में छात्र संगठन ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स ने डॉ.माद्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दावा किया कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हल्की-फुल्की झड़प भी होती दिखी। इस दौरान छात्रों का एक गुट डॉ. काकोटी के पक्ष में खड़ा दिखा।

छात्रों ने लगातार तीसरे दिन भी प्रोफेसर माद्री के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा।

माद्री काकोटी शर्म-शर्म’ करो के लगे नारे

दोपहर बाद करीब 1 बजे कैंपस पहुंचे ABVP से जुड़े छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही माद्री काकोटी शर्म करो के नारे में भी लगे। गुस्साए छात्रों ने प्रशासनिक भवन परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की तो पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने रोक लिया। इसके बाद छात्र जमीन पर बैठकर धरना देने लगे। काफी देर तक यहां नारेबाजी होती रही। इस दौरान कैंपस में भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। मौके पर डीसीपी भी पहुंचे। इसके बाद किसी तरह छात्रों के आक्रोश को शांत कराया गया।

अब पढ़िए मामले में अब तक क्या कुछ हुआ…

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन लखनऊ यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर ने X पर वीडियो के साथ एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा था- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद। धर्म पूछकर घर न देना भी आतंकवाद। असली आतंकी को पहचानो।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का ये पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हो गया। उनका पोस्ट पाकिस्तानी हैंडल्स से शेयर किया जाने लगा। इसके बाद छात्र संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वो वीडियो जो पाकिस्तानी हैंडल से शेयर हो रहा…

पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X हैंडल से असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो री-पोस्ट किया गया। जिसमें वह कह रही हैं कि- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए। इनमें आप जैसे, मुझ जैसे दिखने वाले आम हिंदुस्तानी। 27 लोगों की जान चली गई और मीडिया उनकी लाशों पर टीआरपी बटोरने में लगी है। इसके जिम्मेदारों से कोई वाजिब सवाल नहीं पूछा। इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं चला।

प्रोफेसर बोल रही हैं कि अगर सरकार इन सब की जिम्मेदार नहीं है तो वह करती क्या है? सोशल मीडिया पर भौंकने वाले भारत के कुत्ते जो 2 रुपए पर कमेंट के हिसाब से अपने नफरत की रोटी सेंकते हैं। वो भी इस अटैक को अपनी गंदी राजनीति का एजेंडा बनाने में लगे हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News