लखनऊ में IPL मैच के टिकट की कालाबाजारी: 499 का टिकट 1500, 1500 का 5000 में; दलालों ने फर्जी ID बनाकर बल्क में खरीदे – Lucknow News

14
लखनऊ में IPL मैच के टिकट की कालाबाजारी:  499 का टिकट 1500, 1500 का 5000 में; दलालों ने फर्जी ID बनाकर बल्क में खरीदे – Lucknow News

लखनऊ में IPL मैच के टिकट की कालाबाजारी: 499 का टिकट 1500, 1500 का 5000 में; दलालों ने फर्जी ID बनाकर बल्क में खरीदे – Lucknow News

IPL-2025 का लखनऊ में आज पहला मैच है। मैच लखनऊ (LSG) और पंजाब (PBKS) के बीच होगा। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत को देखने के लिए फैंस की खासी भीड़ उमड़ेगी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट मैच से एक दिन पहले खत्म हो गए। लेकिन, कुछ द

.

दलालों ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर टिकट इकट्ठा खरीद लिए थे। अब इसे स्टेडियम और टिकट काउंटरों के पास बेच रहे हैं। 499 रुपए वाला टिकट 1500 का और 1500 वाला 4800-5000 रुपए में खुलेआम बेच रहे हैं। उनका दावा है कि डग आउट के पास वाला टिकट भी दे देंगे। इसके लिए विधायक तक उनसे संपर्क कर चुके हैं। दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम ने दलालों की स्टिंग की।

फीनिक्स मॉल के बॉक्स ऑफिस पर दलालों का जमावड़ा इकाना स्टेडियम के बगल में फीनिक्स मॉल के बाहर टिकट के लिए बॉक्स ऑफिस बना है। यहां एंट्री गेट पर दलालों का जमावड़ा लगा है। हम बॉक्स ऑफिस पर टिकट के लिए पहुंचे। पूछा- लखनऊ-पंजाब के मैच का टिकट मिल जाएगा? जवाब मिला- यहां नहीं है। गेट के पास मिलेगा। वहां से हटते ही दलाल हमारे पास आ गया। यहां पर एंट्री गेट से लेकर टिकट आउटलेट सेंटर तक दलाल एक्टिव हैं। मॉल के गार्ड जब सीटी बजाते हैं तो दलाल गेट से थोड़ी दूरी पर चलते जाते हैं।

यह किसी बड़े दलाल का सहयोगी है। इसके पास अब 3 टिकट बचे थे इसलिए पहले फोन कर पूछा कि क्या 4 और टिकट मिल जाएंगे।

पढ़िए दलालों से बातचीत और उनके मजबूत दावे

रिपोर्टर और दलाल के बीच बातचीत

दलाल: टिकट चाहिए?

रिपोर्टर : हां, चार टिकट चाहिए।

दलाल: 1500 में है।

रिपोर्टर: कितने टिकट मिलेंगे?

दलाल: एक ही मिलेगा।

रिपोर्टर: दाम तो 500 है?

दलाल: इतने में नहीं मिलेगा, 1500 देना हो तो बताओ।

रिपोर्टर: चार टिकट चाहिए। सही दाम बताओ तो ले लेंगे?

दलाल: 100-200 कम हो जाएंगे, यहां विधायक भी लाइन में हैं। आज नहीं लोगे तो कल पांच गुना महंगा हो जाएगा।

ये तस्वीर इकाना स्टेडियम के करीब की है। यहां टिकट बेचने के लिए बॉक्स ऑफिस बनाया गया है।

स्टेडियम में अपना पूरा सिस्टम है, अंदर कोई रोकता नहीं

बॉक्स ऑफिस के बाहर ही दलाल टिकट के लिए सौदेबाजी कर रहे हैं। पहले मिले दलाल ने कहा- आपको 1 हजार रुपए के रेट से टिकट दे दूंगा, लेकिन केवल दो ही मिलेंगे। आज नहीं लोगे तो कल और महंगा हो जाएगा। अभी ये सारे टिकट दो घंटे में बिक जाएंगे। दलालों के पास करीब 80-100 टिकट थे।

दलाल ने कहा- स्टेडियम के अंदर तक उनका सिस्टम है। साथ ही दावा कि अंदर का फील्ड स्टाफ उनका जानने वाला है। एक दलाल के फोटो दिखाने पर दूसरे दलाल ने कहा- ऋषभ पंत की फोटो दिखाऊं या पूरन की। हमें इकाना स्टेडियम में अंदर जाने से कोई नहीं रोकता है।

ये बॉक्स ऑफिस के बाहर खड़े दलाल हैं। इन्होंने NEWS4SOCIALटीम से कहा- आज टिकट नहीं लोगे तो कल पांच गुना रेट पर खरीदोगे। यहां विधायक तक टिकट अरेंज करवा रहे हैं।

दलाल का दावा- बलिया विधायक ने टिकट मांगा

टिकट देने का दावा करने वाले दलाल ने कहा- बलिया विधायक भी टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने लाउंज का टिकट मांगा है। कहा- 25-30 हजार रुपए वाला टिकट करा दो। उनको कई टिकट दे चुका हूं।

रिपोर्टर ने दलाल से टिकट सस्ता करने को कहा। इसपर उसने कहा- तब तो दूसरे लोगों से टिकट ले लो। मेरे पास नहीं मिल पाएगा। पास में खड़े दूसरे दलालों से पूछा तो उन्होंने और महंगा बता दिया।1500 रुपए के टिकट को लेकर मोलभाव करने पर 4800 रुपए में चार टिकट देने पर सौदा तय हुआ।

बॉक्स ऑफिस के सामने खड़े दलाल ने बताया कि IPL टिकट के आउटलेट्स पर भी इनके लड़के टिकट बेच रहे हैं।

दलाल बोले- सभी आउटलेट के बाहर हमारे लड़के हैं

दलालों ने दावा किया- 500 का टिकट उन्हें 635 रुपए का पड़ता है। ज्यादातर ने ऊपरी स्टैंड के टिकट देने के लिए कहा। लोअर स्टैंड के टिकट पर उन्होंने कहा- यह और महंगा होगा। वहीं, मिडिल का टिकट 1500- 2000 रुपए में देने का दावा किया।

प्लासियो मॉल के अंदर दलाल का साथी मिला। उसने कहा- इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन, हजरत गंज मेट्रो स्टेशन, सीसीएस एयरपोर्ट सहित सभी आउटलेट सेंटर पर बाहर लड़के खड़े हैं।

जिम्मेदार नहीं कर रहे रिस्पॉन्स

टिकट की कालाबाजारी को लेकर यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी और मीडिया मैनेजर फहीम को फोन और मैसेज किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

लखनऊ में होने वाले मुकाबले

तारीख- मैच

  • 01 अप्रैल – एलएसजी बनाम पंजाब किंग्स
  • 04 अप्रैल – एलएसजी बनाम मुंबई इंडियंस
  • 12 अप्रैल – एलएसजी बनाम गुजरात टाइटंस
  • 14 अप्रैल – एलएसजी बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 22 अप्रैल – एलएसजी बनाम दिल्ली कैपिटल
  • 09 मई – एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • 18 मई – एलएसजी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

……………………….

यह खबर भी पढ़ें

इकाना में IPL मैच को लेकर एडवाइजरी: 3 घंटे पहले पहुंचे स्टेडियम, बाहर निकले तो एंट्री नहीं, VIP पार्किंग की लिस्ट देखें

लखनऊ में मंगलवार को यानी कल इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें पार्किंग, एंट्री और अन्य के लिए गाइडलाइन है। पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News