लखनऊ में होली में हुड़दंग 23 के खिलाफ एफआईआर: कृष्णानगर, ठाकुरगंज, मलिहाबाद, महिगवां व नगराम में रंग लगाने को लेकर हुआ झगाड़ा – Lucknow News

2
लखनऊ में होली में हुड़दंग 23 के खिलाफ एफआईआर:  कृष्णानगर, ठाकुरगंज, मलिहाबाद, महिगवां व नगराम में रंग लगाने को लेकर हुआ झगाड़ा – Lucknow News

लखनऊ में होली में हुड़दंग 23 के खिलाफ एफआईआर: कृष्णानगर, ठाकुरगंज, मलिहाबाद, महिगवां व नगराम में रंग लगाने को लेकर हुआ झगाड़ा – Lucknow News

लखनऊ के कृष्णानगर, ठाकुरगंज, मलिहाबाद सहित कई जगहों पर होली के बवाल हो गया। पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कृष्णानगर के सेक्टर- डी में हुड़दंगियों ने एक परिवार को पीट दिया। वहीं ठाकुरगंज में जबरन रंग लगाने पर मारपीट

.

कृष्णानगर के कृपाशंकर ने बताया शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे वह पत्नी, बेटे और चालक अंशु के साथ कार से गांव जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर गली में दीपू, सोनू, राकेश व 20 अज्ञात लोग नशे में धुत हुड़दंग कर रहे थे। दीपू और सोनू ने कार रुकवा ली और गाली-गलौज करते हुए अंशु को बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव पर आरोपियों ने कृपाशंकर व परिवार को भी पीटा और कार का शीशा तोड़ दिया।

जबरन रंग लगाने को लेकर मारपीट

ठाकुरगंज के निवाजगंज निवासी सागर सिंह का छोटा भाई ऋषभ शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोसी अन्नु और उसका बेटा तुषार ऋषभ को जबरन रंग लगाने के लिए अपने साथ ले जाने लगे। विरोध पर आरोपियों ने सागर, ऋषभ, ताई के बेटे रोहित सिंह पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में ऋषभ का हाथ टूट गया, जबकि उनके भाई भी घायल हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया है।

मलिहाबाद में होली पर दोपहर दो बजे कल्लू खेड़ा गांव निवासी वेदप्रकाश व पिंटू को संजय, संदीप व राजू ने लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह से पीट दिया। पिटाई में दोनों बेहोश हो गए। वेद प्रकाश के जीजा मलिहाबाद के हरिहरपुर निवासी सुशील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गाना बजाने को लेकर दो पक्ष भीड़े

महिंगवा के डींगुरपुर गांव में शुक्रवार शाम होली पर बज रहे गानों को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। छोटेलाल यादव के घर पर एक पक्ष से राजू, मनोज, पुत्तन, शमशेर, अनुज, रामहरख, उदयभान, सोनू, सन्नू व रंजीत ने हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल व उनके परिवार के संदीप, राम उदित, प्रकाश यादव, कोकिला व मंजू छोटेलाल घायल हो गए। दूसरे पक्ष से रंजीत, राजू व दो अन्य लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।

नगराम में दो जगह हुई मारपीट

नगराम के कुशभिटा गांव में होली पर बहन को लेने ससुराल पहुंचे युवक का जीजी व अन्य घरवालों से विवाद हो गया। आरोपियों ने युवक को पीट दिया। बहन ने पति संतोष, देवर सूरज व राजा, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

नगराम के महुआ बाग में शुक्रवार को दोपहर में गांव निवासी रामफेर के घर के पास लगे सरकारी नल पर शराब के नशे में पड़ोसी जसवंत, करन और पप्पू पानी भरने पंहुचे। यहां नशे में रामफेर का उनसे विवाद हो गया। दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। घटना में रामफेर, राजेश कुमार, राजेंद्र, संजय कुमार, सचिन व सुषमा और दूसरे पक्ष से जसवंत, पप्पू, श्रीकांति, चंदावती घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News