लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा: STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

10
लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा:  STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

लखनऊ में हाई-वोल्टेज केबल चोरों का गिरोह पकड़ा: STF ने कार्रवाई की, 40 लाख का केबल बरामद; बिहार के सरगना की तलाश जारी – Lucknow News

यूपी में आमिर सप्लाई के हिसाब से चोरी का माल भेजता था।

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ और आसपास के जिलों में यूपी पावर कॉर्पोरेशन की हाई वोल्टेज केबल ड्रमों को चुराने वाले गिरोह के आठ लोगों को पकड़ा है। गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है।

.

इन लोगों ने पिछले दिनों हरदोई और लखनऊ में तार चोरी कर बिहार भेजा था। भारी मात्रा में केबल भी बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

तार को ट्रक में लोड कर भेज देते बिहार

एसटीएफ के मुताबिक लखनऊ दुबग्गा के आसिफ, मोहद्दीपुर के अनीस, छदुईरा खेड़ा के इस्तियाक और बरावन खुर्द के बृजलाल, मलिहाबाद बड़ी गढ़ी के मो. शादिल, सुलतानपुर के चांदा के हवलदार धूरिया, अयोध्या हैदरगंज के रामफेर यादव और हरदोई संडीला के असरफटोला के अमीर खान को पकड़ा गया।

इनके पास से एक ट्रक में लोड चोरी के सरकारी 33केवी के केबल, दो बंडल (ड्रम) तार, एक हाइड्रा क्रेन, 21 हजार रुपए नकद और एक बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह बिजली विभाग के हाई वोल्टेज सरकारी केबल को ड्रम सहित चोरी करते हैं। इसके बाद डिमांड के हिसाब से दूसरे राज्यों में भेज देते हैं।

सरकारी केबल चुराने के बाद उसे क्रेन की मदद से लोड करते थे।

बताया कि गिरोह का सरगना बिहार सिवान निवासी पवन कुमार तिवारी है। उसका काम यूपी में रामफेर यादव और आमिर खान देखते हैं। हम लोग ठेकेदार जिन केबिल को खुले में छोड़ देते हैं। उसका फायदा उठाते हुए क्रेन की मदद से ट्रक में लाद कर भाग निकलते।

लखनऊ और हरदोई में की चोरी

चोरी के माल को डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते थे।

इन लोगों ने 30 मार्च को हरदोई में सब्जी मंडी क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास से दो ड्रम 33 केवीए केबल और 20 अप्रैल को लखनऊ के मड़ियांव घैलापुल के सास से 2 ड्रम 33 केवीए केबल चोरी करने की बात कही जिसे बिहार सरगना के माध्यम से भेजा था। इस गिरोह के खिलाफ लखनऊ में दुबग्गा और तालकटोरा में मामले दर्ज हैं।

————————-

यह खबर भी पढ़ें…

लखनऊ KGMU में डॉक्टरों को दौड़ाकर पीटा, मजार के आसपास अतिक्रमण हटाने पर भड़के दुकानदार

लखनऊ के KGMU में बनी मजार के आसपास शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही प्रोफेसरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें 2 प्रोफेसर, 1 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News