लखनऊ में सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज: वक्फ कानून का विरोध, कल्बे जव्वाद का आरोप-इमामबाड़े का सोना-चांदी DM की निगरानी में बेचा गया – Lucknow News h3>
लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के बीच में जुमा की नमाज अदा की जा रही है। वक्फ कानून बनने के बाद यह दूसरा शुक्रवार है। इसका समर्थन और विरोध दोनों हो रहा है। इस वजह से पुलिस अलर्ट मोड पर है। वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। सुप्रीम
.
लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है।
शिया धर्म गुरु बोले- जरूरत पड़ी, तो सड़क पर उतरेंगे
जुमा की नमाज के दौरान बड़ा इमामबाड़ा के बाहर फोर्स तैनात की गई है। वक्फ बिल के संशोधन से लेकर कानून बनने तक हर जुमे की नमाज के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाती रही है। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद वक्फ के नए कानून का विरोध कर रहे हैं। मौलाना ने शुरू से ही इस बिल को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोर्ट में हम इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। आवश्यकता पड़ी, तो सड़कों पर भी उतरेंगे।
वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार और गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई । मामले की सुनवाई करते CJI संजीव खन्ना ने कई सवाल भी पूछे थे। बृहस्पतिवार को भी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई जस्टिस खन्ना ने जवाब देने के लिए सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है। इस पूरे मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय में लगातार बेचैनी देखी जा रही है।
‘इमामबाड़े का सोना-चांदी DM की निगरानी में बेचा गया’
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि सरकारी कह रही है कि औरतों का भला होगा, तो अब तक क्या भला हुआ यह बताएं। 24 सालों से हुसैनाबाद ट्रस्ट गवर्नमेंट के अंडर में है। अब तक क्या किया यह बताएं । उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के पैसे से शराब पी गई। अय्याशी की गई। करोड़ों का घपला किया गया। DM के अंडर में हुसैनाबाद ट्रस्ट की चांदी-सोने के सामान बेचे गए। वक्फ की जमीन को लेकर वहां भी चोरी करेंगे। 1 हजार लोगों को हमने आवास दिया है। 5-5 लाख रुपए लेकर DM ने इमामबाड़ा की दुकानें दी हैं।
सरकार ने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। जवाहर भवन, इंदिरा भवन वक्फ की जमीन पर बना है। 80 % वक्फ की संपत्तियों पर सरकार का कब्जा है। संशोधन बिल इसलिए लाया गया है कि सरकार के कब्जे को जायज ठहराया जा सके। भाजपा वाले आएं हमको वक्फ कानून का फायदा बताएं हम उनका स्वागत करेंगे। हमें भी पता चले सांप और बिच्छू के बिल के कितने फायदे हैं।
‘कांग्रेस गुरु है बीजेपी शिष्य’
उन्होंने कहा कि सभी सरकार बेईमान हैं। सबसे ज्यादा बेईमानी कांग्रेस ने किया। जवाहर भवन और इंदिरा भवन वक्फ की जमीन पर कांग्रेस ने बनवाया। कांग्रेस आज मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। उसी के पदचिह्न पर भाजपा चल रही है। कांग्रेस गुरु है बीजेपी शिष्य।
पीएम मोदी के बयान वक्फ का सही इस्तेमाल नहीं हुआ इसलिए मुसलमान के बच्चे पंचर बना रहे हैं इस पर मौलाना ने कहा कि सरकार को घेरा। कहा कि सही इस्तेमाल कैसे होगा, जब इस पर सरकार का कब्जा है। हुसैनाबाद ट्रस्ट सरकार के अंडर में है हमको यह बताएं कि कितने पंचर वालों की इन्होंने मदद की। करोड़ों रुपए इनकी इनकम है। वक्फ कानून में सिर्फ मछलियां ही नहीं मगरमच्छ भी फंसेंगे।