लखनऊ में व्यापारियों का होली और ईद मिलन समारोह: ब्रजेश पाठक और दिनेश शर्मा हुए शामिल, दिनेश शर्मा बोले- सिवाई , गुझिया दोनो की आवश्यकता – Lucknow News

26
लखनऊ में व्यापारियों का होली और ईद मिलन समारोह:  ब्रजेश पाठक और दिनेश शर्मा हुए शामिल, दिनेश शर्मा बोले- सिवाई , गुझिया दोनो की आवश्यकता – Lucknow News

लखनऊ में व्यापारियों का होली और ईद मिलन समारोह: ब्रजेश पाठक और दिनेश शर्मा हुए शामिल, दिनेश शर्मा बोले- सिवाई , गुझिया दोनो की आवश्यकता – Lucknow News

लखनऊ यहियागंज उद्योग व्यापार मण्डल ने होली एवं ईद मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया। ब्रजेश पाठक और डॉ. दिनेश शर्मा को कुम्भ का प्रतीक कलश देकर सम्मानित किया गया। डा. दिनेश

.

सिवाई और गुझिया दोनो की आवश्यकता

दिनेश शर्मा ने कहा कि इस देश में सिवाई एवं गुझिया दोनो की आवश्यकता है। व्यापार मण्डल को देखें तो सब एक दूसरे से मिलकर काम करते हैं। न जाति पूंछते है , न धर्म इसे संगठन कहते है।अपनी परम्परा कभी नहीं भूलना चाहिए हम सब लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद और होली की शुभकामनाऐं देते थें। लेकिन आज युवा पीढ़ी मोबाइल पर सन्देश भेजकर मुबारकवाद देती है। हमें अपनी सांस्कृतिक परामपरा युवा पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए। कोरोना काल में हमारे व्यापारी भाइयों ने घरों से निकल कर लोगों की मद्द की।

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा को किया गया सम्मानित

मेट्रो कार्यों में व्यापारियों को नहीं होगी असुविधा

डॉ. दिनेश शर्मा के कहा कि चारबाग से बसन्तकुंज योजना तक मेट्रो निकल रही है। मेट्रो पुराने लखनऊ से होकर गुजरेगी। इस कमेटी के हम भी सदस्य है। हमने स्पष्ठ कहा कि व्यापारी को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए और न ही व्यापारी कहीं विस्थापित होगा। हमको आश्वासन दिया गया था व्यापारी का कोई नुकसान नहीं होगा ऐसे ही कार्य किया जायेगा। लखनऊ व्यापार मण्डल सार्वजनिक जगह चिन्हित कर दे। हम वहां पर सोलर लाइट एवं पीने के पानी का वाटरकूलर लगवा देंगे।

डीसीपी पश्चिम को किया गया सम्मानित

डीसीपी पश्चिम की टीम को किया गया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ईद और होली एक साथ मिलकर मना रहें है यही हमारी खूबसूरती है। पहले से परम्परा रही है कि हिन्दू मुस्लिम सभी त्योहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है । अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि होली और जुमा एक साथ पड़ने पर शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ । दोनों समुदाय ने गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए डीसीपी पश्चिम और उनकी की टीम को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News