लखनऊ में वूमेन प्रीमियर लीग 2025 फ्लॉप: नहीं बढ़ी मेट्रो की टाइमिंग; ₹100 का टिकट फिर भी इकाना स्टेडियम की कुर्सियां खाली – Lucknow News

8
लखनऊ में वूमेन प्रीमियर लीग 2025 फ्लॉप:  नहीं बढ़ी मेट्रो की टाइमिंग; ₹100 का टिकट फिर भी इकाना स्टेडियम की कुर्सियां खाली – Lucknow News

लखनऊ में वूमेन प्रीमियर लीग 2025 फ्लॉप: नहीं बढ़ी मेट्रो की टाइमिंग; ₹100 का टिकट फिर भी इकाना स्टेडियम की कुर्सियां खाली – Lucknow News

वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दो मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो चुके हैं। बावजूद इसके दर्शक नहीं पहुंच रहे। 50 हजार सीट वाले इकाना स्टेडियम में बमुश्किल 3 से 4 हजार सीट भर रही हैं। इकाना स्टेडियम में WPL के मैचों को लेकर 100 रुपए की टिकट बुक माई शो

.

इस दौरान जो दर्शक स्टेडियम तक पहुंच रहे उन्हें इधर से उधर भटकाया जा रहा है। कई दर्शकों को ऑफलाइन टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें स्टेडियम के बाहर से निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इससे कुछ दर्शकों में आक्रोश भी देखने को मिला।

तस्वीरों में देखें मैच के दौरान स्टेडियम के चारों तरफ कुर्सियां खाली…।

WPL में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान खाली कुर्सियां।

मैच के दौरान अधिकतर स्टैंड खाली पड़े रहे।

VIP स्टैंड भी खाली नजर आए।

यूपी टीम का फीका प्रदर्शन

यूपी वॉरियर्स की टीम में दीप्ति शर्मा कप्तान है। उनके नाम पर ही कुछ दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इस दौरान होम क्राउड को खींचने के लिए भी कोई खास आयोजन शहर में यूपी वॉरियर्स मैनेजमेंट की तरफ से नहीं देखने को मिला।

टीम की तरफ से लखनऊ में चार कदम आगे क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया। बावजूद इसके स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी स्टेडियम में उस संख्या में नजर नहीं आए, जिसमें उनके नजर आने की संभावना थी। टीम होम ग्राउंड पर भी लगातार दो मैच हार चुकी है।

मेट्रो की टाइमिंग नहीं बढ़ी, वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं आईपीएल मैचों के दौरान मेट्रो की टाइमिंग को दर्शकों के लिए बढ़ा दिया गया था। इस दौरान आयोजकों की तरफ से भी आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों की आवाजाही के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। WPL के दौरान कोई खास व्यवस्था दर्शकों को मैदान तक लाने के लिए नहीं की गई है। इसका असर भी मैदान पर देखने को मिल रहा है। वहीं, होम क्राउड के बीच भी कई दर्शक अपने खिलाड़ियों के नाम को लेकर भी भ्रम की स्थिति में नजर आते हैं।

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में खाली कुर्सियां।

शहर में ब्रांडिंग नहीं करने का असर

WPL देखने पहुंचे लोगों की मानें तो शहर में कोई ब्रांडिंग नहीं देखने को मिली। स्टेडियम के गेट और इसके आसपास ही थोड़ा बहुत प्रचार प्रसार देखने को मिला। इसमें स्टेडियम परिसर में सबसे अधिक पोस्टर और पंपलेट देखने को मिल रहे हैं।शहर में ऐसी स्थिति के चलते कई क्रिकेट लवर को पता ही नहीं है कि शहर में इतना बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें…

इकाना में लड़कियों के मैच में पहली बार लेजर शो:’झुमका गिरा रे..’ बजते ही स्टेडियम में लगे ठुमके, कैनेडियन सिंगर की स्पेशल परफॉर्मेंस

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। पहली पारी खत्म होने के बाद 5 मिनट के लिए फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं। इसके बाद लेजर शो शुरू हो गया। इकाना में लड़कियों के मैच में पहली बार लेजर शो हुआ है।

लेजर शो के बाद कनेडियन सिंगर जोनिता गांधी ने परफॉर्मेंस दी। उन्होंने जैसे ही ‘झुमका गिरा रे…’ गाना गाया फैंस स्टेडियम में सीट से उठकर डांस करने लगे। जोनिता ने ‘देवा, देवा.. और ब्रेकअप सांग’ भी गाया। देखें पूरा वीडियो…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News