लखनऊ में वकीलों की हड़ताल शुरू: पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग; विभूति खंड में वकीलों और पुलिस के बीच टकराव – Lucknow News

0
लखनऊ में वकीलों की हड़ताल शुरू:  पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग; विभूति खंड में वकीलों और पुलिस के बीच टकराव – Lucknow News

लखनऊ में वकीलों की हड़ताल शुरू: पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग; विभूति खंड में वकीलों और पुलिस के बीच टकराव – Lucknow News

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी।

लखनऊ में वकीलों की हड़ताल शुरू हो गई है। अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें यानी आज 18 मार्च से न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया।

.

विभूति खंड थाने में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच टकराव का मामला गरमाता जा रहा है। वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है। इसको लेकर वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संयुक्त बैठक में 11 प्रस्ताव पास, वकीलों की कार्रवाई तेज

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी, मंत्री ब्रज भान सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा और मंत्री अमरेश सिंह की अगुआई में लाइब्रेरी हॉल में संयुक्त बैठक हुई। बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

प्रमुख मांगें:

  • विभूति खंड थाने के दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए।
  • अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर को फर्जी बताते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जाए।
  • अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई।
  • पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति की निंदा, जिसमें अधिवक्ताओं को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई थी।
  • वकीलों ने कहा कि यातायात डायवर्जन और स्कूल बंद कराकर अधिवक्ताओं की छवि खराब करने की साजिश की गई।

वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वकीलों के विरोध के बाद एक इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, पुलिस ने भी दो नामजद और अन्य अज्ञात वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ताओं ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज होगा।

कोर्ट का कामकाज रहेगा ठप, पुलिस प्रशासन अलर्ट

अधिवक्ताओं के हड़ताल के ऐलान के बाद सोमवार से लखनऊ कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहेगा। वकीलों ने कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और एफआईआर वापस नहीं ली जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

इस बीच, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। कोर्ट परिसर और हजरतगंज इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News