लखनऊ में लिव-इन पार्टनर को कार से रौंदा: 10 साल से साथ रह रहे थे, आरोपी हिस्ट्रीशीटर; रुपयों को लेकर हुआ था विवाद – Lucknow News h3>
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। शुक्रवार सुबह महिला का खून से लथपथ शव मिलने के बाद परिजनों ने उसके लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी।
.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी लिव-इन पार्टनर गिरजा शंकर पाल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर अक्सर विवाद होता था।
पुलिस ने कोतवाली में खड़ी आरोपी की कार की फोरेंसिक टीम से जांच कराई है।
रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला को कार से कुचल कर हत्या की है। पुलिस ने कोतवाली में खड़ी आरोपी की कार की फोरेंसिक टीम से जांच कराई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी में है।
10 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रही थी
लखनऊ के पीजीआई इलाके में डिफेंस एक्सपो पार्क के पास शुक्रवार तड़के एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे पीजीआई अपेक्स ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पीजीआई इलाके में नीलगिरी अपार्टमेंट की रहने वाली गीता शर्मा (30) घायल अवस्था में अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पीछे डिफेंस एक्सपो मैदान के पास सड़क पर घायल पड़ी मिली थी। महिला के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे।
पीजीआई थाने पहुंचकर परिजनों ने तहरीर दी है।
लिव-इन-पार्टनर के साथ गई थी
बताया गया कि गीता शर्मा रायबरेली निवासी शादीशुदा गिरजा शंकर पाल के साथ 10 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। वह नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां गिरजाशंकर का अक्सर आना-जाना रहता था। गुरुवार को भी गिरजा शंकर घर आया था।
मृतका के भाई लालचंद ने बताया कि बहन गीता अपने चचेरे भतीजे यश वर्मा के साथ गुरुवार को अंसल प्लाजा गई थी। वहां स्काईलाइन में चाय पीते समय उनकी मुलाकात एक परिचित मनीष से हुई। इसके बाद दोनों घर लौट आए थे। अपार्टमेंट के गेट पर ही गिरजाशंकर स्कॉर्पियो कार में मिला था।
कपड़े बदलकर लिव-इन-पार्टनर के साथ गई
यश शर्मा ने बताया कि बुआ गीता थोड़ी देर के लिए घर आई। कपड़े बदलकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहे गिरजाशंकर के साथ स्कॉर्पियो कार में बैठकर चली गई। रात भर वापस घर नहीं लौटी। सुबह पुलिस से उसके घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने पीजीआई थाने में शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
विवाह का झूठा वादा किया
लालचंद के अनुसार, शादीशुदा गिरजा शंकर ने उनकी बहन से विवाह का झूठा वादा किया और पिछले दो सालों में उससे 13 लाख रुपए ले लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने गीता के नाम पर एक बीमा पॉलिसी भी करवाई थी, जिसमें खुद को नॉमिनी बनाया था। इसके बाद बहन शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिली।
बहन की हत्या की गई है
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि गिरजा शंकर ने बीमा के पैसों की लालच में और शादी से बचने के लिए गीता की हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर गहन जांच की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिवार में मां उषा देवी के अलावा दो बहनें और तीन भाई हैं।