लखनऊ में रिटायर दरोगा के बेटे ने जहर खाया: ट्रामा सेंटर में मौत, पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप, FIR – Lucknow News h3>
पुलिस मंगल की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।
लखनऊ के दुबग्गा में बसंतकुंज निवासी रिटायर दरोगा वीरेंद्र नाथ सिंह के बेटे मंगल (32) ने गुरुवार शाम जहर खा लिया। देर शाम घर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालात में नर्सिंग होम ले गए। जहां से ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। मंगल की शुक्रवार को इलाज के दौ
.
पत्नी के मायके जाने के बाद से परेशान था
मंगल ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया।
जॉगर्स पार्क बसंतकुंज निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई मंगल सिंह (32) अलीगंज में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। मंगल की तीन साल पहले रस्तोगी नगर निवासी अनुराधा सिंह उर्फ चंचल से शादी हुई थी। दोनों में कई महीनों से वाद विवाद चल रहा था। गुरुवार को मंगल ने माता पिता के रिश्तेदार के घर जाने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। शाम करीब पांच बजे घर पहुंचे पर पिता ने उसको बेसुध पड़ा देखा था। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगल के घर में दो वर्षीय जुड़वा बेटे गोविंद और गोपाल है।
पत्नी और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप परिजनों का कहना है कि मंगल ने मौत के पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा था कि माता पिता मुझे माफ़ कर देना मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूँ। पत्नी चंचल सिंह,सास सुधा सिंह, ससुर हरिकेश सिंह, साले आलोक और अविनाश मेरी मौत के जिम्मेदार है। मेरी आखिरी इच्छा है कि दोनों बेटों गोविंद और गोपाल की कस्टडी मेरे माता पिता को दी जाए। मेरी पत्नी मुझे मां बाप से अलग रहने के लिए कहती थी। मुझे न्याय दिया जाए। यह सुसाइड नोट मोबाइल के नीचे बेड पर रखा हुआ मिला। पत्नी चंचल 25 दिनों से अपने मायके में बेटों के साथ रह रही है।
दुबग्गा पुलिस पर लापरवाही का आरोप भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि पुलिस की हीलाहवाली ने भाई की जान ली। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मंगल थाने गए थे। जहां इंस्पेक्टर ने पत्नी चंचल को मायके से बुलाकर बातचीत के बाद समझौता करा दिया। इससे मंगल आहत था। दस दिन पहले पिता वीरेंद्र सिंह ने भी बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि पिता वीरेंद्र सिंह की तहरीर पर पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।