लखनऊ में पूरन के छक्के से फैन का सिर फूटा: थैंक्यू अखिलेश भैया के पोस्टर लेकर पहुंचे सपाई; VIDEO में मैच के मोमेंट्स – Lucknow News

16
लखनऊ में पूरन के छक्के से फैन का सिर फूटा:  थैंक्यू अखिलेश भैया के पोस्टर लेकर पहुंचे सपाई; VIDEO में मैच के मोमेंट्स – Lucknow News

लखनऊ में पूरन के छक्के से फैन का सिर फूटा: थैंक्यू अखिलेश भैया के पोस्टर लेकर पहुंचे सपाई; VIDEO में मैच के मोमेंट्स – Lucknow News

IPL का 26वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। LSG ने GT को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। फैंस भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे। मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर घरेलू टीम को दर्शकों ने चीयर्स किया।

.

वहीं, एक फैंस का कहना था- पूरन के छक्के देखकर टिकट के पैसे वसूल हो गए। कुछ स्कूली बच्चों ने गुजरात के कैप्टन शुभमन गिल को सपोर्ट किया। सपा कार्यकर्ता पोस्टर लेकर इकाना स्टेडियम में पहुंचे। पोस्टर पर लिखा था- थैंक्यू अखिलेश भैया फॉर गिविंग अस इकाना स्टेडियम। फैंस अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए।

पहले कुछ तस्वीरों में देखिए कल के मैच के मोमेंट्स

नन्ही फैन ने कहा- मैं लखनऊ की टीम को सपोर्ट कर रही थी। बहुत मजा आया।

लखनऊ का स्पेशल फैन व्हील चेयर पर पहुंचा। कहा- आज पूरन के छक्के देखूंगा।

एक नन्ही फैन अपने पैरेंट्स के साथ पहुंची। पैरेंट्स ने उसे धूप से बचाने के लिए छाता लगाया।

ज्यादातर फैंस फ्रेंड सर्कल के साथ इकाना पहुंचे।

लखनऊ के फैंस ने मैच से पहले जमकर चीयर्स किया।

फैंस के सेलिब्रेशन में कमी न आए इसके लिए ऑर्गेनाइजर्स ने स्टेडियम के बाहर पंत की बड़ी जर्सी लगा रखी है।

फैन पहुंच गया अस्पताल, बोला- गेंद लगी LSG के फैन मोहम्मद नबील अपने दोस्तों के साथ में मैच देखने पहुंचे थे। उनके दोस्तों राजा, मोहम्मद आमिर अंसारी, शुभम गुप्ता और इनायत खलील ने कहा कि हम लोग मैच देखने आए थे, लेकिन निकोलस पूरन का सिक्स उनके दोस्त के सिर पर आ गया।

उन्होंने बताया- अपने दोस्तों के साथ में V ब्लॉक की जे लाइन में सीट नंबर 290,291,292 293 सहित अन्य पर बैठे थे। मौके पर गेंद लगने के बाद आरोप है कि मदद की मांग करते रहे। दावा है कि 10 मिनट बाद एम्बुलेंस आई। इसके बाद कैंपबेल रोड स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर गए।

फैंस ने कहा- थैंक्यू अखिलेश भैया

LSG और GT के मैच के दौरान सपाई पोस्टर लेकर इकाना स्टेडियम में पहुंच गए। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर लिखा था थैंक्यू अखिलेश भैया फॉर गिविंग अस इकाना स्टेडियम। इस मौके पर फैंस अखिलेश यादव के समर्थन में नारे बाजी करते हुए दिखाई दिए।

मौके पर कई फैंस ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। वहीं, इसके पहले मुंबई के मैच में भी सपा के कार्यकर्ता बैनर लेकर स्टेडियम में पहुंच गए थे। जिसे पुलिस ने जमा कर लिया था। मामले में अखिलेश यादव ने इसको सोशल मीडिया हैंडल से भी पोस्ट किया था।