लखनऊ में घर से 5KM दूर 2 युवकों की हत्या: एक का गला रेता; दूसरे के हाथ की नस काटी, दावत में जाने की बात कहकर निकले थे – Lucknow News

7
लखनऊ में घर से 5KM दूर 2 युवकों की हत्या:  एक का गला रेता; दूसरे के हाथ की नस काटी, दावत में जाने की बात कहकर निकले थे – Lucknow News

लखनऊ में घर से 5KM दूर 2 युवकों की हत्या: एक का गला रेता; दूसरे के हाथ की नस काटी, दावत में जाने की बात कहकर निकले थे – Lucknow News

लखनऊ के काकोरी इलाके में पान खेड़ा गांव में शुक्रवार की रात डबल मर्डर की वारदात से दहशत का माहौल बन गया है। हत्यारों ने गांव के रहने वाले रोहित लोधी और मोहित लोधी का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस घटना से गांव में तना

.

एसीपी काकोरी ने बताया- शुक्रवार रात 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर डबल मर्डर होने की सूचना मिली। पारा और काकोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने रोहित लोधी और मोहित लोधी की पहले पिटाई की। इसके बाद गला रेत दिया। दोनों के शरीर पर चोट के निशान है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी कई सबूत इकट्ठा किए हैं।

सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही

मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस प्रेम प्रसंग, पुरानी दुश्मनी जैसे विवादों की भी जांच कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव के लोगों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

काकोरी क्षेत्र के पान खेड़ा गांव में दोनों युवकों के शव पड़े मिले।

हत्या से पहले बुलाया था मिलने पुलिस जांच में सामने आया है कि मनोज और रोहित शुक्रवार शाम घर से दावत में जाने की बात कहकर एक ही बाइक से निकले थे। घर से 5 किलोमीटर दूर उनकी हत्या हुई है। प्रारंभिक जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है।

पान खेड़ा गांव में युवकों के शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस।

हाथ की कलाई काटी, शवों से गायब थी शर्ट पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले दोनों ने जमकर संघर्ष किया। मनोज का सिर्फ गला रेता गया, जबकि रोहित के दोनों हाथों की कलाई बेरहमी से काट दी गई। यही नहीं, दोनों के शरीर से शर्ट तक गायब थीं।

पानखेड़ा गांव में युवकों के शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग या जमीनी विवाद?

पुलिस ने बताया कि हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग और जमीनी विवाद, दोनों कोणों पर जांच की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों को मिलने बुलाया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने जांच तेज की, टीमें गठित

घटना के बाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियातन काकोरी, पारा, मानकनगर समेत पांच थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं।

………………….

यह खबर भी पढ़े

लखनऊ में महिला का हत्यारा ऑटो ड्राइवर एनकाउंटर में ढेर: भाई ने ही पुलिस को बताया था- कहां छिपा है; रेप के बाद गला घोंट दिया था

लखनऊ में रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर अजय कुमार द्विवेदी को शुक्रवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अजय पर आज ही एक लाख रुपए का इनाम रखा था। यहां पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News