लखनऊ में एबुलेंस सायरन बजाती रही पुलिस देखती रही: हीट होकर जल गई कार; नो एंट्री से फंसे बीमार बुजुर्ग; IPL के दौरान व्यवस्था फेल – Lucknow News h3>
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई। शहीद पथ पर गाड़ियां रेंगती रहीं। 5 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को 6 से 7 घंटे लग गए। जाम में फंसी एक गाड़ी में आग लग गई। बताया गया कि गाड़ी लगातार स्टार्ट
.
10 मिनट के सफर को लोगों ने 3 घंटे में तय किया। कई एम्बुलेंस भी फंसी रहीं लेकिन जिम्मेदार कुछ कर नहीं सके। व्यवस्था के लिए लगाई गई ट्रैफिक पुलिस अनजान व्यवस्था से अनजान थी। इस दौरान कई लोग हाथ में टिकट लेकर मोबाइल में मैच देखते रहे। कुछ लोग वाहनों को रोड के किनारे खड़ीकर पैदल स्टेडियम पहुंचे।
अचानक बढ़ा ट्रैफिक का दबाव
इकाना स्टेडियम में मंगलवार को शाम 7.30 बजे आईपीएल मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए तीन घंटे पहले से एंट्री रखी। स्टेडियम की तरफ आने वाले 8 रास्तों को डायवर्ट किया। इसके बावजूद शाम 4 बजे से ट्रैफिक का दबाव ऐसा बढ़ा कि पुलिस प्रशासन संभाल नहीं पाया।
आईपीएल मैच के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई।
एबुलेंस सायरन बजाती रही पुलिस देखती रही
स्टेडियम के दोनों तरफ चार-चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जिन लोगों को मैच देखने नहीं जाना था वो भी अव्यवस्था के बीच फंसे रहे। जाम में फंसी एबुलेंस यूपी 32 वाईएन 6631 का सायरन बजाता रहा लेकिन सामने खड़े ट्रैफिक कर्मी भी कुछ न कर सके। हालांकि लोगों की सूझ बूझ के बाद एबुलेंस को निकाला गया।
10 मिनट के सफर को लोगों ने 3 घंटे में तय किया, कई एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।
बड़े वाहनों की नो एंट्री, फिर भी दौड़ते रहे
पुलिस ने जब रूट डायवर्जन लागू किया तो स्पष्ट लिखा-बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। इसके बाद भी शहीद पथ पर बड़े वाहनों की एंट्री जारी रही। शहीद पथ पर लगे जाम की वजह से मलेशेमऊ पुलिस चौकी के सामने रैंप पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। मलेशेमऊ चौकी से खरगापुर तहसील तक जाम लगा रहा।
बड़े वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध था लेकिन कई वाहन दिखाई पड़े।
जबरन काटे नो पार्किंग चालान मलेशेमऊ चौकी के आसपास रोड के किनारे जो लोग टू ह्वीलर और फोर ह्वीलर पार्क किए थे, उन गाड़ियों के नो पार्किंग के चालन भी काटे गए। इधर शहीद पथ से आने वाले वाहनों को अहिमामऊ चौराहे पर बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। वाहन चालकों को सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल चौराहे से करीब डेढ़ किलोमीटर यू-टर्न लेकर लौटना पड़ा। इस वजह से सुल्तानुपर रोड से अहिमामऊ की तरफ आने वाले रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही।
बीच जाम में फंसी एंबुलेंस।
सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले हुए परेशान
आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर लगने वाले जाम से सबसे ज्यादा सुशांत गोल्फ सिटी या उससे आगे जाने वाले लोग परेशान हुए। मलेशेमऊ चौकी पर लगे जाम की वजह से लोगों को अपने घर जाने वाली गली में मुड़ने के करीब आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। अहिमामऊ से यू-टर्न लेकर अपने घर व अपार्टमेंट जाने वाले लोगों को भी सुल्तानपुर रोड पर डेढ़ किलोमीटर का लंबा यू-टर्न लेना पड़ा।
घर जाने की जद्दोजहद में अंडर पास लग गया लंबा जाम।
ऑटो से लौट रहे बीमार बुजुर्ग नो एंट्री में फंसे
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहने वाली शांति सिंह ने बताया कि वह अपने बीमार पिता संत विजय सिंह (78) को दिखाने हनीमैन चौराहे के पास संजीविनी अस्पताल बेटे अहान के साथ गईं थीं। वहां से लौटते वक्त पुलिसकर्मियों ने ऑटो मलेशेमऊ चौकी से शहीद पथ पर नहीं जाने दिया।
पुलिसकर्मियों का कहना था- ऑटो पूरी तरह प्रतिबंधित है। शांति ने परेशान होकर ओला बुक करनी चाही तो बुक नहीं हो रही थी। करीब आधा घंटे फंसे रहने के बाद उन्होंने डायल-112 पर कॉल करके मदद मांगी। तब अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें बीमार पिता को ऑटो से जाने दिया।
बुजुर्ग ऑटो में बैठकर घर जाने का इंतजार करते रहे।
एक तरफ से एंट्री देने पर बढ़ा दबाव
इकाना स्टेडियम जाने का एक ही रास्ता खोला गया। सभी गाड़ियां अहिमामऊ से गोमतीनगर विस्तार स्थित मलेशेमऊ अंडरपास से होते हुए आ रही थी। जिसकी वजह से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। लोग मैच देखने के चक्कर में मलेशेमऊ चौकी के आस-पास अपनी गाड़ियों को बेतरतीब पार्क करके चले गए।
बड़ी गाड़ियों के प्रतिबंध के बावजूद शहीद पथ पर बिना रोक-टोक दौड़ते दिखे। मैच देखने वाले 60 प्रतिशत अपनी निजी कारों से पहुंचे। जिसकी वजह से रोजाना की क्षमता से ट्रैफिक लोड ज्यादा हो गया। जल्दबाजी के चक्कर में लोगों ने शहीद पथ से नीचे सर्विस लेन पर उतारी गाड़ियां। वापस शहीद पथ चढ़ने पर फंसने लगी गाड़ियां।
एक साथ कई घटनाओं से बढ़ा लोड
डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए करीब 45 हजार लोग पहुंचे थे। इसके साथ ही रोजाना का ट्रैफिक भी था। इस दौरान अलग-अलग दिक्कतें भी हुई। बीच सड़क पर सिटी बस खराब हो गई। वहीं एक जगह कार में आग लग गई। जिसकी वजह से तुरंत ट्रैफिक डायवर्सन कराना पड़ा। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक संचालन में व्यवधान हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ में शहीद पथ पर चलती कार में आग लगी:समिट बिल्डिंग के सामने गाड़ी में लपटें उठी, चालक ने कूद कर जान बचाई
लखनऊ में मंगलवार रात किसान पथ पर चलती कार में आग लग गई। विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग के सामने गाड़ी में अचानक लपटें उठी। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जलते समय बीच-बीच में ब्लास्ट होने की आवाज आ रही थी। बीच रोड जलती कार से दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। पूरी खबर पढ़ें….