लखनऊ में अवैध झुग्गियां बसाने वाले पर मुकदमा: कनौसी के ओशो नगर में 80 झोपड़ियां जली थीं, कॉलोनीवासियों में आक्रोश – Lucknow News h3>
लखनऊ के कनौसी स्थित ओशोनगर में झोपड़ियों में लगी भीषण आग के बाद अब स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। आगजनी से झोपड़ियों के साथ तीन पक्के मकान भी बर्बाद हो गए। पीड़ितों ने ठेकेदार संजीव गुप्ता के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
.
मामला सिर्फ आग तक सीमित नहीं रहा। अब सवाल उठ रहे हैं- आखिर कब तक बस्तियों की आड़ में अवैध कारोबार और प्रशासनिक लापरवाही चलती रहेगी?
कटिया से निकली चिनगारी बनी विकराल आग
22 अप्रैल को ओशो नगर में अवैध रूप से बसाई गई झुग्गी बस्ती में कटिया डालते समय चिनगारी भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से न केवल झुग्गी बस्ती प्रभावित हुई, बल्कि तीन पक्के मकान भी आग की चपेट में आ गए।
झोपड़ियों की आग ने कॉलोनीवासियों के घरों को भी चपेट में ले लिया था।
पीड़ितों ने मांगा मुआवजा
शुभम, शशिकांत और शशिबाला जैसे स्थानीय निवासियों के मकानों को भारी नुकसान हुआ है। घरेलू सामान जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, गैस चूल्हे, टाइल्स, पानी की टंकी और विद्युत वायरिंग तक जल गई। लाखों रुपए के नुकसान के बाद अब पीड़ित मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
झुग्गी वालों से वसूली और अवैध कूड़ा कारोबार
स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेकेदार संजीव गुप्ता ने खाली भूमि पर झुग्गी बस्ती बसाई थी और हर झोपड़ी से 1200 से 1500 रुपए महीना किराया वसूलता था। साथ ही बस्तीवासियों से शहरी क्षेत्र का कूड़ा-कबाड़ खरीदने का अवैध धंधा भी संचालित कर रहा था। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आग इतनी तेजी से फैली कि सारी झोपड़ियां एक साथ जल उठीं।
कूड़ा जलाने से बढ़ा संक्रमण और सांस की बीमारियों का खतरा
झुग्गी बस्ती में रोजाना कूड़ा जलाने की वजह से आसपास के इलाके में सांस और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनीवासी लंबे समय से बस्ती हटवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते समस्या बढ़ती रही। अब लोग आग की घटना को ‘अनदेखी का नतीजा’ बता रहे हैं।
एफआईआर के बाद जांच शुरू, कार्रवाई पर टिकी निगाहें
इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि ठेकेदार संजीव गुप्ता और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
————————–
ये खबर पढ़ें…
असली आतंकी पहचानो…कहने वाली प्रोफेसर पर लखनऊ में देशद्रोह का केस
असली आतंकी पहचानो कहने वाली प्रोफेसर पर लखनऊ में देशद्रोह का केस हो गया है। वह पाकिस्तान में वायरल हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। पूरी खबर पढ़ें…