लखनऊ बैंक से जिनके लॉकर टूटे उनकी आपबीती: बेटी की शादी लेट हुई, बुजुर्ग मां लगा रही चक्कर; एक महीने बाद भी नहीं मिले गहने – Lucknow News

1
लखनऊ बैंक से जिनके लॉकर टूटे उनकी आपबीती:  बेटी की शादी लेट हुई, बुजुर्ग मां लगा रही चक्कर; एक महीने बाद भी नहीं मिले गहने – Lucknow News

लखनऊ बैंक से जिनके लॉकर टूटे उनकी आपबीती: बेटी की शादी लेट हुई, बुजुर्ग मां लगा रही चक्कर; एक महीने बाद भी नहीं मिले गहने – Lucknow News

लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के एक महीने बाद भी लोगों का दर्द कम नहीं हुआ है। पीड़ित हर तीसरे दिन अपना सामान वापस पाने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। बैंक और पुलिस की तरफ से स्पष्ट जवाब न मिलने की वजह से मायूस होकर वापस लौट जाते हैं।

.

यहां आने वाले पीड़ितों ने अपनी बेटियों की शादी के लिए जेवर रखे थे। सोचा था कि शादी करने के बाद उन्हें निकालकर धूमधाम से शादी करेंगे। लेकिन अब शादी तय होने के बाद भी तारीख आगे बढ़ानी पड़ रही है। वहीं किसी के घर अगर कोई रिश्ता आता भी है, तो बजट देखकर खुद ही मना करना पड़ रहा है।

मामले में इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ितों की बात सुनी जा रही है। कुछ जेवर गाजीपुर में हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए लेटर लिखा गया है। जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।

दैनिक NEWS4SOCIALटीम एक महीने बाद फिर एक बार फिर से बैंक पहुंची। यहां आ रहे पीड़ितों से बात की। जिनके लॉकर कटे हैं उनके आंसू पहले रुक नहीं रहे थे लेकिन अब सूख गए हैं, वह अपना दर्द लिए दर-दर भटक रहे हैं…।

पहले देखें घटना की तस्वीरें….

लखनऊ के बैंक में दीवार काटकर 42 लॉकर खाली किए:करोड़ों के जेवरात ले गए, बदमाशों ने अलार्म डैमेज किया, CCTV में दिखे

लखनऊ के बैंक में 42 लॉकर काटने वाले बैग-रस्सी लेकर 3 बदमाश अंदर घुसे; गोल्ड लोन का लॉकर टच नहीं किया

फुटेज में दिख रहा है कि बैंक में एक बदमाश ल़ॉकर काट रहा है। सामान बिखरा पड़ा है।

लखनऊ में बैंक लॉकर काटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार:गाजीपुर में साथी का एनकाउंटर देख भाग निकला था, 25 हजार का इनाम था।

बेटी की शादी तय लेकिन तारीख बढ़ानी पड़ी शशिकला का लॉकर नंबर- 48 है, जिसे तोड़कर चोर सारा सामान लेकर चले गए। उनका कहना है कि अपने सामान के लिए हर तीसरे दिन बैंक इस उम्मीद से आते हैं कि शायद सामान मिल जाए। लेकिन रोज मायूसी के साथ चले जाते हैं। एक साल पहले पति की कैंसर से मौत हो गई थी। घर की सारी जमा पूंजी उनके इलाज में लग गई। देहांत के बाद एक बेटी साथ रह रही है, एक बेटी की शादी कर चुके हैं।

बेटी की शादी अच्छी जगह हो जाए इसलिए सारे जेवर संभालकर बैंक में रख दिए थे। एक जगह शादी तय भी हो गई है, लेकिन पैसे के आभाव में तारीख नहीं रख पा रहे हैं। यही उम्मीद है कि जल्द से जल्द हमारा सामान मिल जाए तो बेटी को धूमधाम से विदा कर सके।

इतना ही नहीं शशिकला ने अपनी बड़ी बेटी के जेवर भी उसी लॉकर में रखे थे। जिसे चोरों ने गायब कर दिया। अब वो बड़ी बेटी को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। हालांकि साथ में आने वालों को खुद ही हौसला देती हैं।

बेटी की शादी के रिश्ते आ रहे हैं, लेकिन हां करने की हिम्मत नहीं है ज्योति श्रीवास्तव बताती हैं करीब 12 बार बैंक आ चुके हैं। हर तीसरे-चौथे दिन स्टेटस जानने के लिए आते हैं। बैंक से जवाब मिलता है कि उच्च अधिकारियों से बातचीत चल रही है। कुछ पता चलेगा तो जानकारी दी जाएगी।

घटना के एक हफ्ते बाद सामान की डिटेल भरने के लिए फॉर्म दिया गया था। जिसके बाद दो से तीन में सारी जानकारी के साथ फॉर्म दे दिया था। जिसमें रसीद, जेवर पहने हुए फोटो, वजन व डिजाइन की जानकारी देनी थी। अब बेटी बड़ी हो गई है, उसके रिश्ते आ रहे हैं लेकिन तय करने की हिम्मत नहीं हो रही है। जो शादी के लिए जोड़ा था वो सब चला गया। अब वापस मिले तो कुछ सोचें।

अपने जेवर की जानकारी के लिए हर तीसरे दिन आते हैं अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि घटना के एक हफ्ते के अंदर डिटेल दे दिए थे। जो भी प्रूफ था सब दे दिए थे। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बेटी की शादी के लिए रखा था। अपना भी सब यहीं पर लाकर रख दिया। पुलिस के पास जाओ को कहते हैं कि बैंक से मिलेगा। बैंक तो बताते हैं पुलिस की चार्जशीट के बाद कुछ होगा। कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। कभी-कभी ज्यादा सोच लेते हैं, तो तबियत भी बिगड़ जाती है।

अब समझें पूरा मामला लखनऊ के बैंक में 22 दिसंबर रात बड़ी चोरी हुई थी। चोर बैंक की दीवार काट कर अंदर घुसे। अलार्म सिस्टम को डैमेज किया। फिर 42 लॉकर काट डाले। 30 लॉकर से करोड़ों के जेवर चुरा ले गए। चोर डेढ़ से 2 घंटे बैंक में रहे थे। घटना इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट ब्रांच में हुई थी। चोर दीवार में ढाई फुट चौड़ा छेद करके लॉकर रूम में घुसे।

90 लॉकर में 42 लॉकर टूटे थे बैंक में 90 लॉकर हैं। 42 लॉकर टूटे मिले हैं। चोरों ने 1 से 31 तक के लॉकर को टच तक नहीं किया। जबकि 32 से 79 नंबर तक के लॉकर काटे हैं। पुलिस का कहना है कि 30 लॉकर में जेवरात रखे थे, जो गायब हैं। कुछ खाली थे। ऊपर से नीचे तक के लॉकर टूटे हैं। 80 से 90 तक के लॉकर सुरक्षित हैं। लॉकर धारकों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद मामला क्लियर होगा।

यह खबर भी पढ़ें…

मेरा बच्चा दिला दो, वो उसे बेच देगी…:मुरादाबाद में कपड़ा कारोबारी ने कहा-दुधमुंहे को छोड़कर ब्वॉयफ्रेंड संग गई, अब उसे बच्चा याद आ रहा

मुरादाबाद में सोमवार दोपहर कपड़ा व्यापारी से उनके 4 साल के बेटे को व्यापारी की पहली पत्नी और उसका ब्वॉयफ्रेंड सरेआम छीनकर ले गए। ये वारदात शहर के सिविल लाइंस एरिया में कांठ रोड पर स्थित विशाल मेगा मॉर्ट के गेट पर हुई।

वारदात के वक्त सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे कपड़ा व्यापारी जुबैर अपने बेटे को शॉपिंग कराकर मॉल से बाहर निकल रहे थे। तभी उनकी पहली पत्नी लायवा अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक के साथ अचानक वहां पहुंची और बच्चे को छीन ले गई। पूरी खबर पढ़ें…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News