लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर: पुलिस अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च; अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल – Lucknow News

3
लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर:  पुलिस अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च; अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल – Lucknow News

लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर: पुलिस अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च; अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल – Lucknow News

डीसीपी पूर्वी पुलिस टीम के साथ गश्त की।

लखनऊ पुलिस ने होली और जुम्मा एक एक साथ पड़ने पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए पांच हजार पुलिस कर्मी के साथ 75 पुलिस अधिकारी और 15 कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों और लोगो को चिन्हित करने के साथ 3776 होलिका दहन स्थल औ

.

शे में गाड़ी चलाने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनाई है। इसके साथ ही लगातार पीस कमेटी के लोगों के साथ से सभी लोगों को शांति से और मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही जिले में धारा 163 को लागू कर दिया गया है।

मिश्रित आबादी में की जा रही गश्त

जेसीपी ने बताया कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में रूट मार्च किया जा रहा है। प्रमुख बाजार अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। विशेष तौर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में (पश्चिम लखनऊ) में सतर्कता बरती है। सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिस कर्मियों तैनात किया गया है।

पीस कमेटी के साथ बैठक कर लोगों से मिलकर त्योहार मनाने को कहा जा रहा है।

पुलिस की 112 टीमें अलर्ट पर

पुराने लखनऊ को सुरक्षा के लिहाज से 37 सेक्टरों में बांटा गया था। 61 संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए थे। पुलिस कर्मियों के साथ 75 राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 15 कम्पनी पीएसी के साथ आरएएफ पिंक पेट्रोल, एंटी रोमियो स्कवाड, घुड़सवार पुलिस और 112 की टीमें भी अलर्ट पर रहेंगी। जुलूस और संवेदन शील स्थानों की निगरानी के लिए छह ड्रोन और सीसीटीवी लगाए गए हैं।​​​​​​​

शराब पीकर जबरदस्ती रंग लगाने पर होगी कार्रवाई डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस अलर्ट मोड पर है। अफवाह फैलाने वालों और शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन पर कड़ी कार्रवाई की के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है। रंग के दौरान शराब पीकर जबरन रंग लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निगोहा में पुलिस होलिका दहन के स्थलों का जायजा लेने पहुंची।

सोशल मीडिया पर हो रही निगरानी सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जा रही है। फेसबुक, इस्टाग्राम, एक्स और वाट्सएप पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

निगोहां में होने वाले मेले की विशेष सुरक्षा

रायबरेली राजमार्ग पर स्थित नदौली गांव में होलिका दहन दिन लगने वाले मेले में कई जिलों के हजारों लोग आते हैं। यहां पर होलिका दहन तड़के तीन बजे के बाद किया जाता है। यहां के क्षेत्रीय लोगों का मानना है की नंदौली की होली दहन को देखने मात्र से मिर्गी, टीबी, चर्म रोग, अस्थमा जैसी तमाम गंभीर बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल जाता है। इसके चलते यहां पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। इसके चलते यहां पर पुलिस बल के साथ अतिरिक्त एक प्लाटून पीएसी बल को लगाया है। साथ ही पीस कमेटी और मेला समित को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जुमे की नमाज पर रहेगी विशेष सुरक्षा

  • टीले वाली मस्जिद
  • बिल्लौचपुर स्थित दो मस्जिदों में
  • जुमे की नमाज पर रहेगी विशेष सुरक्षा
  • मदेयगंज मसालची टोला मस्जिद
  • नादान महल रोड जामा मस्जिद
  • बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद
  • ऐशबाग ईदगाह मस्जिद

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News