लखनऊ के रंग में रंगे ऋषभ पंत: रवि विश्नोई ने ढोल बजाया, जहीर खान ने जमकर डांस किया; कोच ने गन लेकर सबको दौड़ाया – Lucknow News

10
लखनऊ के रंग में रंगे ऋषभ पंत:  रवि विश्नोई ने ढोल बजाया, जहीर खान ने जमकर डांस किया; कोच ने गन लेकर सबको दौड़ाया – Lucknow News

लखनऊ के रंग में रंगे ऋषभ पंत: रवि विश्नोई ने ढोल बजाया, जहीर खान ने जमकर डांस किया; कोच ने गन लेकर सबको दौड़ाया – Lucknow News

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में लगे अपने कैंप में जमकर होली खेली। LSG के कप्तान ऋषभ पंत और उप कप्तान निकोलस पूरन ने जमकर होली खेली। पूरन ने ढोल बजाया तो उसकी धुन पर मेंटॉर जहीर खान ने जमकर डांस किया। यह देखते ही मुख्य कोच

.

तस्वीरों में देखिए लखनऊ के खिलाड़ियों की मस्ती…

तस्वीर-1. टीम के खिलाड़ी को पकड़कर रंग लगाते ऋषभ पंत और रवि विश्नोई।

तस्वीर-2. होली के जश्न में डूबे टीम के खिलाड़ी। ढोल-नगाड़ों की धुन पर सब खूब थिरके।

तस्वीर-3. अपने खिलाड़ियों को रंग खेलते देख LSG के मेंटॉर जहीर खान खुद को रोक नहीं पाए।

तस्वीर-4. खिलाड़ियों की मस्ती के बीच मुख्य कोच जस्टिन लैंगर कलर गन लेकर उतर आए।

होली खेलें रघुवीरा… पर झूमे खिलाड़ी

LSG टीम के खिलाड़ी होली खेलें रघुबीरा अवध में सहित अन्य बॉलीवुड गानों पर झूमते रहे। कप्तान ऋषभ पंत खिलाड़ियों पर गुलाल और अबीर बरसाते रहे। इस दौरान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर गुलाल गन लेकर खिलाड़ियों पर गुलाल डालते रहे।

स्पिनर रवि विश्नोई सबसे अलग अंदाज में दिखे। वह होली खेलते हुए ढोल बजाकर झूमते रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। LSG की तरफ से जारी वीडियो में ऋषभ पंत और निकोलस पूरन एक साथ हैप्पी होली बोल रहे हैं।

साथी खिलाड़ी को रंग लगाते ऋषभ पंत।

मेंटॉर जहीर खान और विजय दहिया ने चलाई पिचकारी

टीम के सहायक कोच लांस क्लूजनर होली महोत्सव में फिल्मी गानों पर देर तक थिरकते रहे। मेंटॉर जहीर खान और सहायक कोच विजय दहिया ने भी पिचकारी से रंगों की बौछार की और खूब गुलाल उड़ाया। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई ने होली की मस्ती को बढ़ा दिया।

टीम के सभी साथियों को पकड़कर जमकर रंग और गुलाल लगाया। आयुष बडोनी, अर्शीन कुलकर्णी, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी समेत सभी खिलाड़ी रंग में डूबे नजर आए। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जॉइन्ट्स के खिलाड़ियों ने लजीज पकवानों के साथ गुजिया, जलेबी का भी स्वाद लिया। टीम के सीओओ विनय चोपड़ा ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News