लक्ष्मी कृपा का झांसा, 50 करोड़ की ठगी | crypto fraud of Rs 50 crore | Patrika News

14
लक्ष्मी कृपा का झांसा, 50 करोड़ की ठगी | crypto fraud of Rs 50 crore | Patrika News

लक्ष्मी कृपा का झांसा, 50 करोड़ की ठगी | crypto fraud of Rs 50 crore | News 4 Social


मल्टीनेशनल कंपनी की युवती के पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर 3 गुना फायदा मिलेगा। युवती से कहा, त्योहारी मौसम में लक्ष्मी बरसेगी। संपर्क करने वाला प्रसिद्ध पर्सनालिटी था, युवती ने विश्वास कर लिया। संबंधित व्यक्ति ने धीरे-धीरे कर करीब 15 लाख निवेश करवा लिए। युवती को झांसा दिया कि फायदा हो रहा है। झांसा देकर अकाउंट का पासवर्ड भी हासिल कर लिया। 15 लाख के 35 लाख होने का झांसा दिया। युवती ने राशि वापस मांगी तो अकाउंट डिलिट कर आरोपी फरार हो गया।

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के पास पहुंची युवती ने क्रिप्टो फ्रॉड की शिकायत की है। जांच शुरू की गई पर आरोपी को पता नहीं चला। अग्रवाल के मुताबिक, क्रिप्टो करंसी में निवेश का झांसा देकर कई लोगों से करोड़ों की ठगी हो चुकी है। अधिकांश मामलों में अच्छे प्रोफेशनल युवा इसके शिकार हुए हैं। क्राइम ब्रांच में इस साल करीब 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी की शिकायत आ चुकी है। अधिकांश मामलों मेें क्रिप्टो फ्रॉड हुए हैं। टेलीग्राम के जरिए सारा फ्राड हो रहा है। 30 अक्टूबर तक तुरंत सूचना पर पुलिस ने साढ़े 3 करोड़ रुपए वापस भी दिलाए। पिछले साल भी करीब 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। इसमें से 60 प्रतिशत शिकायतें क्रिप्टो फ्रॉड की हैं। क्राइम ब्रांच व साइबर सेल में दो साल में करीब 50 करोड़ के क्रिप्टो फ्रॉड के मामले आ चुके हैं। दीपावली के सीजन में एकदम से शिकायतें बढ़ गई हैं।

यूएसडीटी में निवेश के नाम पर ठगी
साइबर सेल में भी टेलीग्राम ग्रुप के जरिए क्रिप्टो फ्रॉड की शिकायतें आई हैं। साइबर सेल में 2 लाख या उससे अधिक की धोखाधड़ी की शिकायतें आती हैं। यहां एमटेक इंजीनियर से 6 लाख, एमबीबीएस डॉक्टर से साढ़े 4 लाख, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 4 लाख रुपए क्रिप्टो में निवेश के नाम पर ठग लिए गए। एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ज्यादा ठगी हो रही है। बिट क्वॉइन महंगा है, इसलिए आरोपी यूएसडीटी में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इस साल अब तक में 4.39 करोड़ वापस करवाए जा चुके हैं।

फर्जी डेश बोर्ड के जरिए होता है क्रिप्टो फ्रॉड

(साइबर एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक)

● क्रिप्टो फ्राड करने वाले लोगों को 2-3 गुना फायदे का झांसा देते हैं।

● मोबाइल नंबर हासिल कर बदमाश वेब एड्रेस भेजते हैं, वाट्सऐप पर वेब एड्रेस भेजा जाता है और उस पर क्लीक करने से टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाते हैं।

● यहां क्रिप्टो करंसी में निवेश पर जमकर लक्ष्मी बरसने का झांसा दिया जाता है।

● निवेश करने पर आपकी राशि का डेश बोर्ड पर प्राइज आने लगता है।

● निवेश करने वालों को डेश बोर्ड पर दिखाया जाता है कि क्रिप्टो करंसी लगातार कमाई कर रहा है।

● जब डेश बोर्ड पर कीमत दो-तीन गुना होती है और निवेशक पैसा कैश करना चाहता है तो डेश बोर्ड गायब हो जाता है, निवेशक हाथ मलते रह जाता है। डेश बोर्ड फर्जी होता है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News