लक्जरी विला और स्मार्ट होम्स राजधानी में बढ़ी डिमांड, बिल्डर्स दे रहे सुविधाएं | Demand for luxury villas and smart homes increased in the capital | Patrika News

13
लक्जरी विला और स्मार्ट होम्स राजधानी में बढ़ी डिमांड, बिल्डर्स दे रहे सुविधाएं | Demand for luxury villas and smart homes increased in the capital | Patrika News

लक्जरी विला और स्मार्ट होम्स राजधानी में बढ़ी डिमांड, बिल्डर्स दे रहे सुविधाएं | Demand for luxury villas and smart homes increased in the capital | News 4 Social

भोपालPublished: Oct 12, 2023 12:54:35 am

समय और जरूरतों के हिसाब से अब मकानों का ढांचा बदल गया है। वास्तुविदों ने आकर्षक और आरामदायक मकान डिजाइन कर रहे हैं। जिनमें सुविधाओं के साथ सहूलियतें ज्यादा हैं। आधुनिक किचन से लेकर बेडरूम यहां तक कि मकान के पहले दरवाजे से लेकर हॉल तक लग्जरियस होने का अहसास कराती हैं।

house.jpg

भोपाल. समय और जरूरतों के हिसाब से अब मकानों का ढांचा बदल गया है। वास्तुविदों ने आकर्षक और आरामदायक मकान डिजाइन कर रहे हैं। जिनमें सुविधाओं के साथ सहूलियतें ज्यादा हैं। आधुनिक किचन से लेकर बेडरूम यहां तक कि मकान के पहले दरवाजे से लेकर हॉल तक लग्जरियस होने का अहसास कराती हैं। क्योंकि लोग अब पैसों को नहीं सुुविधाओं को तपज्जो दे रहे हैं। इसलिए बिल्डर्स कैंपस में पर्याप्त सिक्योरिटी से लेकर मकानों में पर्याप्त सुविधाएं दे रहे हैं। इस तरह के स्मार्ट होम्स की डिमांड बढ़ी है।
60 लाख से 1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी
पूरी तरह से सिक्योरिटी युक्त, बड़ी साइजों के मकानों में बढ़ती सुविधाओं की मांग को देखते हुए डेवलपर्स भी इस तरह के हाउसेस तैयार कर रहे हैं। शहर में कई बिल्डर्स लक्जरी विला बना रहे हैं। इन मकानों की कीमत 60 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक है। इनमें पर्याप्त हरियाली, छोटे गार्डन, बच्चों और बड़ों के लिए झूले जैसी सुविधाएं हंै। इलेक्ट्रिक व्हीकल (इवी) के बढ़ते चलन को देखते हुए सोसाइटी, मकानों और पार्किंग में चार्जिंग सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पार्किंग में ऐसे कैमरे लगाए जाते हैं जिससे घर के भीतर बैठकर भी अपने वाहनों को देखा जा सकता है।
लोकेशन को ज्यादा महत्व
अमूमन लोग ऐसी जगह पर अपना घर खरीदना या बनाना चाहते हैं, जहां लोकेशन अच्छी हो अर्थात स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल नजदीक हो साथ ही उस इलाके में प्रदूषण कम हो।
………..
पत्रिका प्रोपेक्स में मिलेगी ऐसी प्रॉपर्टी
पत्रिका के बिट्टन मार्केट में लगने वाले प्रॉपटी प्रोपेक्स 2023 में ऐसी प्रापर्टी खरीदने का मौका मिलेगा। यह एक्सपो 13 से 16 अक्टूबर के बीच लगेगा। जहां शहर के करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित डेवलपर्स एवं फायनांस के लिए बैंक ऑदि के स्टॉल भी रहेंगे। प्रॉपर्टी प्रोपेक्स में प्लॉट, डुप्लेक्स, बंग्लोज, विला से लेकर कमर्शियल प्रॉपर्टी का डिस्प्ले, बुकिंग और फायनांस की सुविधा रहेगी। इस मेले में प्रॉपर्टी बुक करने वालों को निश्चित उपहार भी मिलेंगे।
इन सुविधाओं को प्राथमिकता
-घर के प्रांगण में मिनी गार्डन
-प्रवेश द्वार पर कैमरे
-डिजिटल एलईटी लाइट
-कक्ष में एयरकंडीशनर और पंखे
-परिवार और मेहमानों के लिए अलग वॉशरूम
-लिफ्ट की सुविधा
-कपड़े रखने के लिए शानदार अलमारी
-किचन में आधुनिक चिमनी
-प्रत्येक कक्ष में एलईडी लाइट
मास्टर बेडरूम में वुडन फ्लोरिंग
-इवी चार्जिंग की सुविधा
-पूर्ण सिक्योरिटी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News