लंबी जटाएं, भस्म और रुद्राक्ष की माला… भगवान ‘शिव’ बने अक्षय कुमार की फिल्म का नया पोस्टर

11
लंबी जटाएं, भस्म और रुद्राक्ष की माला… भगवान ‘शिव’ बने अक्षय कुमार की फिल्म का नया पोस्टर

लंबी जटाएं, भस्म और रुद्राक्ष की माला… भगवान ‘शिव’ बने अक्षय कुमार की फिल्म का नया पोस्टर

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘OMG 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें एक्टर लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहने एकदम ‘शिव’ अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ये भी बताया है कि जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस पोस्टर पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी आने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर मूवी में हिंदुत्व के साथ छेड़छाड़ हुई तो छोड़ेंगे नहीं!

Akshay Kumar ने इंस्टाग्राम पर OMG 2 से अपना नया लुक पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बस कुछ दिनों में… 11 अगस्त को थिएटर में ओएमजी… जल्द जारी होगा टीजर।’

देखिए OMG 2 से अक्षय का नया लुक:

पंकज त्रिपाठी की भी तस्वीर आई सामने:

यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन

फिल्म से अक्षय कुमार का ये वाला पोस्टर देखने के बाद यूजर्स चौकन्ना हो गए हैं। कईयों ने चेतावनी भी दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है। हिंदू धर्म का मजाक ना बनाए आप मूवी में।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘हिंदू भगवानों का अपमान करने की जुर्रत भी मत करना। यूजलेस बॉलीवुड।’

Akshay Kumar Daughter: ‘हाउसफुल 5’ का ऐलान करते ही वेकेशन पर निकले अक्षय कुमार, प्यारी सी नितारा भी आईं नजर
Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर के फैंस को झटका! अब अगस्त में नहीं रिलीज होगी ‘एनिमल’, पोस्टपोन की वजह ये है

OTT नहीं थिएटर में रिलीज होगी मूवी

omg 2 in theatres

थिएटर्स में रिलीज होगी OMG 2

इस फिल्म को लेकर शुरू से ही असमंजस की स्थिति थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि बॉक्स ऑफिस का हाल देखते हुए मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन फैंस इसे थिएटर में रिलीज करने की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में इसे थिएटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

‘गदर 2’ से होगा जबरदस्त क्लैश, ‘एनिमल’ की रिलीज पोस्टपोन

11 अगस्त को ही सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है। इस मूवी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये ‘गदर’ का सीक्वल है, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस मूवी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म का तगड़ा क्लैश होगा। उधर, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी इसी तारीख को रिलीज होने वाली थी। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स डर गए और वे फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसे पोस्टपोन करना ही मुनासिब समझा। इसकी सोलो रिलीज अब दिसंबर 2023 में होगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ये कहा गया है कि अभी VFX को लेकर काम चल रहा है, इसलिए उन्होंने रिलीज डेट आगे खिसका दी है।

Akshay Kumar ने पॉलिश किए थे लोगों के जूते, वजह जानकर आप भी करेंगे एक्टर की तारीफ

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज


अक्षय कुमार लंबे समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं। उनकी लगातार 5 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनके पास अपकमिंग मूवीज की लंबी लिस्ट है। उन्होंने हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ का ऐलान किया है, जो दीवाली 2024 को रिलीज होगी। उनके पास Soorarai Pottru की हिंद रीमेक भी है। उनके पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ भी है। एक मराठी मूवी Vedat Marathe Veer Daudle Saat में भी वो नजर आएंगे।