रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर

5
रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर


रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर ने मंगलवार को प्रेस  कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। सेलेक्टर्स ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। आगामी वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जागा, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत ने जब आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप की मेजबान की थी तो खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय फैंस को एक बार फिर टीम इंडिया से काफी उम्मीदें होंगी। चलिए, आपको भारतीय स्क्वॉड के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

‘रन मशीन’ विराट कोहली चौथी बार वर्ल्ड कप में उतरेंगे। वह 2011, 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद टीम अगले दो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर ही तय कर पाई। कोहली मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाजों में से हैं और उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। कोहली ने कुल 26 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.81 की औसत से 1030 रन जुटाए हैं।

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित तीसरी बार वर्ल्ड कप खेलेंगे। वह पहली पार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने 17 वर्ल्ड कप मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन जुटाए हैं। उनका 2019 वर्ल्ड कप में बल्ला जमकर बोला था। वह (648) टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसमें उन्होंने पांच शतक लगाए। वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है।

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस काफी बूस्ट हुआ है। बुमराह ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया। वह करीब 11 महीने तक पीठ की समस्या के कारण बाहर रहे। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अच्छी लय में दिखे, जहां उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। बुमराह दूसरी मर्तबा वर्ल्ड कप में उतरेंगे। वह वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। बुमराह ओवरऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे। उन्होंने 9 मैचों में 18 शिकार किए थे।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जब से चोट के बाद वापसी की है, वह अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। पांड्या आगामी वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर रहेंगे। वह बल्ले और गेंद से अनोखे कारनमे करने की काबिलियत रखते हैं। वह दबाव में निखरकर आते हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ इसे फिर साबित किया। पांड्या का यह दूसरा वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में हरफनमौला प्रदर्शन किया था। पांड्या ने 9 मैचों में 32.28 की औसत से 226 रन बनाने के अलावा 10 विकेट चटकाए थे।

स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरी मर्तबा वर्ल्ड कप में खेलेंगे। वह 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में उतर चुके हैं। जडेजा का शुमार दिग्गज ऑलराउंडर्स में होता है, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, जडेजा को वर्ल्ड कप 2019 में सिर्फ दो ही मैच में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए और 2 विकेट झटके। जडेजा ने सेमीफाइनल में मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जडेजा को इस बार वर्ल्ड कप में अधिक अवसर मिलने की संभाना है और उनपर सभी की नजरें होंगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।



Source link