रोहित-विराट भी करेंगे बॉलिंग! टीम इंडिया की एशिया कप वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

5
रोहित-विराट भी करेंगे बॉलिंग! टीम इंडिया की एशिया कप वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें


रोहित-विराट भी करेंगे बॉलिंग! टीम इंडिया की एशिया कप वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

रातों-रात बॉलर नहीं बन सकते

वर्ल्ड कप 2011 की टीम में ऐसे कई प्लेयर्स थे, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकते थे, लेकिन इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं दिखता। इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि हम रातों-रात किसी को बॉलिंग के लिए तैयार नहीं कर सकते। हमारे पास जो बेस्ट उपलब्ध प्लेयर्स हैं, उन्हीं से टीम बनाना होता है। इस वक्त जो लड़के अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें सिलेक्ट किया गया है। मजाक में वह आगे कहते हैं कि शर्मा (खुद) और कोहली भी आपको हाथ घूमाते दिखेंगे।

सभी को हर पोजिशन में खेलना होगा

सभी को हर पोजिशन में खेलना होगा

पिछले चार-पांच साल से चल रही इस समस्या के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, ‘बात ये है कि हर प्लेयर को हर पोजिशन पर खेलना है। लड़कों को यही बताया गया है कि आपको हर जिम्मेदारी के लिए तैयार रहना है। ऐसा नहीं है कि रात में वो ये सोचकर सोते हैं कि मुझे इस पोजिशन पर खेलना है और सुबह उन्हें अलग जगह उतार दिया जाता है। ये कोई क्लब लेवल का क्रिकेट नहीं है, इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको हर चैलेंज के लिए तैयार रहना चाहिए।

केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं

केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं

राहुल और श्रेयस की फिटनेस के जवाब में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया, ‘दोनों लंबी इंजरी के बाद वापस लौटे हैं। श्रेयस अय्यर को फिजियो ने पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है, लेकिन बीते कुछ दिनों में केएल को निगल इंजरी हो गई है। ये वो परेशानी नहीं है, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर थे। हो सकता है वह शुरुआती राउंड तक शायद फिट न हो पाए, लेकिन एक-दो मैच के बाद आप उन्हें प्लेइंग इलेवन में देखेंगे, इसलिए संजू सैमसन बतौर बैकअप विकेटकीपर स्क्वॉड में चुने गए हैं।

​इसलिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल​

​इसलिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल​

युजवेंद्र चहल के सवाल पर अजीत अगरकर ने सफाई दी, ‘दो कलाई के स्पिनर्स टीम में रखना संभव नहीं था। अक्षर पटेल बोलिंग के साथ बैटिंग भी करता है और कुलदीप यादव के पास एक अगल तरह की काबिलियत है इसलिए वह टीम में शामिल किए गए और युजवेंद्र चहल को बाहर रखना पड़ा। प्लेइंग इलेवन में अगर आपके पास आठवें नंबर पर भी बैटिंग करने वाला खिलाड़ी हो तो फायदा मिलता है। अक्षर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही साथ प्रयोग करते हुए उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खिलाने का भी विकल्प मिलता है।

बिना एक भी वनडे खेले चुने गए तिलक

बिना एक भी वनडे खेले चुने गए तिलक

तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे नहीं खेले हैं और जब अगरकर से उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज में हमने उनका न सिर्फ प्रदर्शन बल्कि जज्बा भी देखा। इससे हमें उन्हें टीम के साथ ले जाने का अवसर मिला। हम उन्हें कुछ अनुभव दिलाना चाहते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और काफी प्रतिभाशाली लगते हैं।’

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है​

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है​

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (राहुल के बैकअप के रूप में)।



Source link