रोहित बोले- वनडे से संन्यास नहीं ले रहा: जो चल रहा है, वही चलेगा; विराट ने कहा- तसल्ली है कि टीम सुरक्षित हाथों में है

10
रोहित बोले- वनडे से संन्यास नहीं ले रहा:  जो चल रहा है, वही चलेगा; विराट ने कहा- तसल्ली है कि टीम सुरक्षित हाथों में है

रोहित बोले- वनडे से संन्यास नहीं ले रहा: जो चल रहा है, वही चलेगा; विराट ने कहा- तसल्ली है कि टीम सुरक्षित हाथों में है

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित-विराट आपस में बात करते हुए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में यह साफ कर दिया कि वह आगे भी खेलते रहेंगे।

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। मैच के बाद संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि कोई भविष्य की योजना नहीं है,जो चल रहा है चलेगा। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद रोहित की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीता है। इसी के साथ रोहित ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी भी कर ली है। वह धोनी के बाद एक से ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी। टीम ने 12 साल बाद यह टूर्नामेंट जीता है।

रोहित ने फाइनल में 76 रन की पारी खेली

रोहित ने इस मैच में 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से उन्होंने अपने खेल को बदला और आक्रामक अंदाज अपनाया जो उनका नेचुरल अंदाज नहीं हैं। मैं इस तरह की बल्लेबाजी करना चाहता था। जब आप कुछ अलग करते हो तो आपको टीम मैनेजमेंट का समर्थन चाहिए होता है। मैंने पहले राहुल भाई (राहुल द्रविड़ भारत के पूर्व कोच) और फिर गौती भाई से बात की। मैं बीते कुछ सालों से अलग स्टाइल में खेल रहा हूं। हमें अब रिजल्ट मिल रहे हैं।

विराट ने कहा- सुरक्षित हाथों में टीम विराट ने मैच के बाद कहा कि जब वो और दूसरे बड़े खिलाड़ी इस टीम को छोड़कर जाएंगे तो उन्हें इस बात की तसल्ली होगी कि भारतीय टीम सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा यह अद्भुत रहा है,हम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे। युवाओं के साथ खेलना बहुत अच्छा लगा। वे आगे बढ़ रहे हैं और भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं। कई लड़कों ने इतनी प्रभावशाली पारियां खेली हैं और गेंदबाज़ी की है,ये जीत सामूहिक प्रयास ही है जिसने हमारे लिए यह किया है।

मैं इन लोगों से बात करने की कोशिश करता हूं,अपने अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं,उन्हें बताता हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक कैसे खेला है। जब हम क्रिकेट छोड़कर जाते हैं,तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं। गिल, श्रेयस,राहुल सभी ने इतनी प्रभावशाली पारियां खेली हैं। टीम अच्छे हाथों में है।

______________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

NEWS4SOCIALइंटरव्यू कोच बोले- रोहित 2 साल और खेलेंगे, संन्यास अभी नहीं:वे पूरी तरह फिट, समझ नहीं आता लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े

‘रोहित शर्मा अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे। वे पूरी तरह फिट हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े हैं।’

यह कहना है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का। 37 साल के रोहित शर्मा ने रविवार को भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित ने फाइनल मैच में 76 रन की अहम पारी खेली। रोहित ने भी मैच के बाद कहा कि जैसा चल रहा है वैसा चलता रहेगा। मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…