रोहित बोले- राहुल-पंत में से एक को चुनना मुश्किल: हमारा पूरा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी पर; इंग्लैंड से पहला वनडे कल

11
रोहित बोले- राहुल-पंत में से एक को चुनना मुश्किल:  हमारा पूरा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी पर; इंग्लैंड से पहला वनडे कल

रोहित बोले- राहुल-पंत में से एक को चुनना मुश्किल: हमारा पूरा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी पर; इंग्लैंड से पहला वनडे कल

नागपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है हमारा पूरा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों पर हैं। बुधवार को रोहित के जब क्रिकेटिंग फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया तब वे बोले, इस समय में मेरे करियर के बारे में बात करना सही नहीं है। मैं आने वालों मैचों की तैयारी कर रहा हूं। ।

भारत कल इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नागपुर में खेलेगा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ये आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में टीम का कॉम्बिनेशन तय करना कप्तान रोहित के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा।

मैं अपने क्रिकेटिंग फ्यूचर पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं: रोहित रोहित ने मैच से पहले प्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, यहां मेरे भविष्य के बारे में बात करना सही नहीं हैं। इस महीने 3 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। मेरे क्रिकेटिंग फ्यूचर पर कई रिपोर्ट चलती आ रही हैं और मैं उन रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं बैठा हूं।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान इन खेलों पर है और मैं देखूंगा कि उसके बाद क्या होता है।

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, मेरे क्रिकेटिंग फ्यूचर पर कई रिपोर्ट चलती आ रही हैं और मैं उन रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं बैठा हूं।

रोहित के प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • उतार-चढ़ाव का अपने करियर में कई बार सामना किया 37 साल के रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 पारियों में 6.20 के खराब औसत से उन्होंने केवल 31 रन बनाए थे। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी। जिसमें BCCI ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा था। हालांकि अब फॉर्मेट बदल गया है। भारत अब वनडे क्रिकेट खेलेगा जिसमें रोहित ने काफी सफलता हासिल की है।
  • रोहित ने कहा, वनडे एक अलग फॉर्मेट हैं। क्रिकेटर के रूप में, उतार-चढ़ाव आते रहेंगे और मैंने अपने करियर में कई बार उनका सामना किया है। यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन है, हर सीरीज एक नई सीरीज है।
  • मेरे लिए पीछे देखने का कोई कारण नहीं टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के प्रश्न पर रोहित ने कहा, मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, यह नहीं देख रहा हूं कि पास्ट में क्या हुआ है। मेरे लिए पीछे देखने का कोई कारण नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने फ्यूचर को इम्पोर्टेंस दूं।
  • राहुल और पंत में से एक चुनना मुश्किल: रोहित भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ केवल दो वनडे सीरीज खेली हैं। रोहित ने कहा, टीम के खिलाड़ी अपने रोल और रिस्पांसिबिलिटी को अच्छी तरह समझते हैं। राहुल और पंत में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप के समय शानदार विकेटकीपिंग और बैटिंग की थी। हमें इनमें से किसी एक को ही प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं। दोनों अपने दम पर किसी भी मैच को जीता सकते हैं।
  • वरुण हमारे प्लान में शामिल भारत ने वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल किया है। उन पर रोहित ने कहा कि इन-फॉर्म मिस्ट्री स्पिनर को खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है। अभी, हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम उन्हें (चैंपियंस ट्रॉफी में) ले जा रहे हैं या नहीं। लेकिन वे हमारे फ्यूचर प्लान का हिस्सा हैं।

पहला वनडे कल नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने आज ही अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया। टीम में सीनियर बल्लेबाज जो रुट की वापसी हुई है।

इंग्लैंड क्रिकेट ने X पर पोस्ट करके टीम की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…