रोहित और कोहली के फैन हैं जिम्बाब्वे के कोच हॉटन, कपिल-तेंडुलकर संग भी खेल चुके हैं क्रिकेट

44
रोहित और कोहली के फैन हैं जिम्बाब्वे के कोच हॉटन, कपिल-तेंडुलकर संग भी खेल चुके हैं क्रिकेट


रोहित और कोहली के फैन हैं जिम्बाब्वे के कोच हॉटन, कपिल-तेंडुलकर संग भी खेल चुके हैं क्रिकेट

Reported by विमल कुमार | Edited by अंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: Aug 20, 2022, 8:34 AM

Zimbabwe coach interview: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम शनिवार को उतरेगी तो कप्तान केएल राहुल यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें बल्लेबाजी का जरूरी अभ्यास मिल सके।

 

हाइलाइट्स

  • भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज
  • जिम्बाब्वे के कोच हॉटन का खास इंटरव्यू
  • कई भारतीय दिग्गजों संग खेल चुके क्रिकेट
हरारे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इसे कब्जाने में कामयाब हो जाती है तो श्रृंखला में अजेय लीड हासिल कर लेगी। दूसरी ओर मेजबान वापसी के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। इस अहम मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे के कोच डेविड हॉटन से हरारे में मौजूद एनबीटी के संवाददाता विमल कुमार ने खास बातचीत की।

सवाल:
आपने गावस्कर से लेकर कपिल देव और तेंडुलकर तक भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को देखा है, आपने कुछ बड़े नामों के खिलाफ भी खेला है…आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को कैसे देखते हैं।

जवाब:
यह दिलचस्प है क्योंकि आप उन लोगों को याद करते हैं जिनके खिलाफ आपने खेला है… न कि अगली पीढ़ी को…मैंने सोचा था कि सुनील गावस्कर मेरे जीवन में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे और विश्व कप में उनके खिलाफ खेलने का अवसर भी मिला… और कपिल देव भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, लेकिन आप जानते हैं कि क्रिकेट हर समय अपडेट होता रहता है और जब आप नई पीढ़ी की ओर देखते हैं तो आपको विराट कोहली जैसा खिलाड़ी देखने को मिलता है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सचिन तेंदुलकर की तुलना में उनसे ज्यादा रन कोई बना पाएगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि विराट अभी भी ऐसा कर सकते हैं। भले ही वह खराब दौर से गुजर रहा हो, भले ही वह पहले की तरह लगातार स्कोर नहीं कर रहा है, फिर भी वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है।

सवाल:
रोहित शर्मा, कप्तान और वह एक अलग तरह के स्ट्रोक मेकर हैं, रोहित के बारे में आपका क्या आकलन है?

जवाब:
वैसे वह उन लोगों में से एक है, जिनके लिए मुझे खुशी है कि वह इस दौरे में नहीं आए… क्योंकि हर बार जब मैं उसे बल्लेबाजी करते देखता हूं तो बल्लेबाजी आसान लगने लगती है। वह बिना किसी जोखिम के स्ट्राइक रेट को बढ़ाते रहते हैं, इसलिए वह मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और यदि आप पिछले 10-15 वर्षों में देखे तो राहुल, वीवीएस, तेंडुलकर, और सहवाग ऐसे सभी महान खिलाड़ी की भारत में भरमार है।

रोहित-विराट के हालिया फॉर्म पर एक नजर
दोनों बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। बड़े स्टेज पर खेल दिखाना जानते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों ही बेरंग नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने लंबे समय से कोई शतक नहीं लगाया है। रोहित का आखिरी वनडे शतक 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में आया था। हालांकि इसी साल सितंबर में इंग्लैंड को उसके घर जाकर भी उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी। दूसरी ओर विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link