रोहतास में STF की छापेमारी, 45 करोड़ की लॉटरी जब्त: 4 करोड़ के इक्विपमेंट्स भी मिले, 5 गिरफ्तार; 103 मजदूरों की कल कोर्ट में पेशी – Sasaram News h3>
पटना STF ने रोहतास पुलिस की मदद से मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान 45 करोड़ की लौटरी और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले 4 करोड़ के उपकरण भी जब्त किए थे। पुलिस ने अब इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 103 मजदूरों को लॉटरी की छपाई कर
.
शाहाबाद रेंज के DIG सत्यप्रकाश और एसपी रोशन कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह अगस्त 2023 से राइस मिल की आड़ में अवैध लॉटरी का कारोबार चला रहा था। जानकारी मिलने के बाद पटना STF ने रोहतास आकर छापेमारी की।
DIG और SP के मुताबिक, इससे पहले इस गिरोह ने झारखंड के धनबाद में बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार किया था। अब इस पूरे मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई(EOU) और ED से जांच कराई जाएगी।
इस जगह पर प्रिंट हो रहा था लॉटरी।
103 मजदूरों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार(24), रविन्द्र कुमार, रिशु गुप्ता(38), सुभाष कुमार(30), सागर कुमार(30) शामिल है। इनमें मनीष मैनेजर है और इस कारोबार को मुख्य सरगना पवन झुनझुनवाला है। बाकी तीन सहयोगी हैं। पवन झुनझुनवाला पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि पवन झुनझुनवाला का संबंध बिहार, झारखंड, नागालैंड के अलावा कई और राज्यों में है। इसकी जांच गहराई से की जाएगी। उसपर पहले से ही इस तरह के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है।
छापेमारी में 4 करोड़ के उपकरण बरामद
छापेमारी में लॉटरी टिकट, सील पैक 420 कार्टन, खुला पैक 722 कार्टन, सादा कागज (A3 साइज) 830 कार्टन, प्रिंट हुआ कागज 419 कार्टन, उपकरण और मशीनरी, 6 कलर ऑफसेट मशीन, 3 लैपटॉप, 20 कंप्यूटर मॉनिटर, 18 सीपीयू, 22 मोबाइल फोन, 2 कलर प्रिंटर, 1 फोटो कॉपियर और अन्य प्रिंटिंग और तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। इसकी कुल कीमत 4 करोड़ है।
एक ही कमरे में 103 मजदूरों को रखा गया।
पटना की STF ने रोहतास में की छापेमारी
DIG शाहाबाद रेंज, सत्य प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को पटना की STF टीम रोहतास आई थी। यहां गुप्त सूचना के आधार पर बारह पत्थर मोहल्ले पहुंच तीन घरों में छापेमारी की। तीनों घर के लोग लॉटरी विक्रेता बताए गए थे। 72 घंटे तक छापेमारी की गई है।
———————————-
ये भी पढ़ें
पटना में जुए के अड्डे पर छापेमारी, 45 गिरफ्तार:14 बाइक, 9 फोर व्हीलर, 7 लाख 10 हजार रुपए और पिस्टल बरामद, अपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
पटना के दानापुर की रूपसपुर पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 45 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अड्डे से 7 लाख 10 हजार रुपए नगद, भारी मात्रा में मोबाइल गाड़ियां सहित एक देशी पिस्टल जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए दानापुर ASP दीक्षा भवरे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर में धीरज कुमार के घर में बड़े पैमाने पर जुए का कारोबार चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें